scriptलाइसेंस लेने वाले 137 ज्वैलर्स को नोटिस, पुराने हॉलमार्क की जानकारी दें, वरना जब्त होगी ज्वैलरी | Notice to 137 jewelers taking license, give information about old hall | Patrika News
ग्वालियर

लाइसेंस लेने वाले 137 ज्वैलर्स को नोटिस, पुराने हॉलमार्क की जानकारी दें, वरना जब्त होगी ज्वैलरी

– बीआइएस का नया फरमान : 31 जुलाई तक देना होगी तय फॉर्मेट में जानकारी- सराफा कारोबारियों ने खोला मोर्चा और बोले बीआइएस के पास स्टॉक मांगने का अधिकार नहीं, जानकारी नहीं देंगे

ग्वालियरJul 20, 2021 / 08:04 am

Narendra Kuiya

लाइसेंस लेने वाले 137 ज्वैलर्स को नोटिस, पुराने हॉलमार्क की जानकारी दें, वरना जब्त होगी ज्वैलरी

लाइसेंस लेने वाले 137 ज्वैलर्स को नोटिस, पुराने हॉलमार्क की जानकारी दें, वरना जब्त होगी ज्वैलरी

ग्वालियर. भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) हॉलमार्क यूनिक आइडी (एचयूआइडी) को लागू करने के अंतिम चरण में है। बीआइएस ने ग्वालियर के उन 137 ज्वैलर्स को नोटिस भेजे हैं जो हॉलमार्क लाइसेंस ले चुके हैं नोटिस के जरिए कहा गया है कि कारोबारी उनके पूरे स्टॉक की जानकारी एक तय फॉर्मेट में दें। इसमें पुरानी पद्धति चार चिन्ह की तरह हुई हॉलमार्किंग सिस्टम के साथ ही अन्य पुराने स्टॉक की भी जानकारी 31 जुलाई तक मांगी गई है। प्रदेश के आठ जिलों में जहां 16 जून से हॉलमार्क लागू किया गया है, उन सभी शहरों में ये नोटिस कारोबारियों को दिए जा रहे हैं। वहीं नोटिस मिलने के बाद सराफा कारोबारियों ने मोर्चा खोलते हुए इसका विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि बीआइएस के पास स्टॉक मांगने का अधिकार नहीं है और हम जानकारी नहीं देंगे। वहीं इस बीच शहर में जो कारोबारी हॉलमार्क लाइसेंस ले रहे थे, नोटिस मिलने के बाद उन्होंने भी अपने कदम पीछे कर लिए हैं।
पुराने और नए मार्क में अंतर
पहले हॉलमार्क वाली ज्वैलरी में चार मार्क होते थे, इसमें बीआइएस का लोगो, कैरेट शुद्धता, हॉलमार्किंग सेंटर का कोड और ज्वैलर का कोड होता था। यूआइडी आधारित हॉलमार्किंग में चिन्ह 4 से घटाकर 3 कर दिए गए हैं।
ग्वालियर में ज्वैलरी कारोबार
– शहर में सराफा कारोबारियों की संख्या 600
– अभी तक 137 कारोबारियों ने हॉलमार्किंग लाइसेंस लिया है।
– हर माह ज्वेलरी का करीब 40 करोड़ रुपए का कारोबार होता है।
– शहर में हॉलमार्किंग जांच सेंटरों की संख्या तीन है।
– 75 किलो से अधिक का पुराना स्टॉक मौजूद है कारोबारियों के पास।
हॉलमार्क ज्वैलरी पर सेमिनार आज
भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल और मप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में 20 जुलाई को चैंबर भवन में हॉलमार्क पर सेमिनार रखा गया है। दोपहर 3 बजे से होने वाले सेमिनार में सराफा कारोबारियों को जानकारी देने के लिए मुख्य वक्ता के रूप में भोपाल बीआइएस से हॉलमार्किंग कॉर्डिनेटर आकांक्षा मिश्रा उपस्थित रहेंगी। वे कारोबारियों की जिज्ञासा का समाधान भी करेंगी।
स्टॉक की जानकारी नहीं देंगे
ग्वालियर में भी सोमवार को सराफा कारोबारियों को नोटिस दिए गए हैं। बीआइएस की ओर से सोने के वजन और पीस की मांग की जा रही है, जो देना संभव नहीं है। वैसे भी हम हर साल आयकर विभाग के पास तो अपना स्टॉक देते ही हैं। 31 जुलाई तक किसी तरह का कोई स्टॉक नहीं देंगे।
– पुरुषोत्तम जैन, अध्यक्ष, सोना-चांदी व्यवसाय संघ लश्कर
दो दिन में रिट दायर करेंगे
भारतीय मानक ब्यूरो को क्वालिटी नियंत्रण का काम करना है। हॉलमार्क लागू होने से हमारा विरोध नहीं है, लेकिन पुराने स्टॉक की जानकारी मांगने और हॉलमार्क यूनिक आइडी (एचयूआइडी) का जो सिस्टम लागू किया जा रहा है, वह नियम विरूद्ध है। हम स्टॉक की घोषणा नहीं करेंगे, इसके लिए हमने वकील से बात की है और दो दिन में इसके खिलाफ रिट दायर करने जा रहे हैं।
– राजा सराफ, कार्यकारी अध्यक्ष, मप्र सराफा ऐसोसिएशन संघर्ष समिति

Hindi News / Gwalior / लाइसेंस लेने वाले 137 ज्वैलर्स को नोटिस, पुराने हॉलमार्क की जानकारी दें, वरना जब्त होगी ज्वैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो