ग्वालियर

सफाईकर्मी व भ्रत्य को बना दिया अधिकारी ,निगमकर्मी में आक्रोश

विनियमित को अधिकारी और भ्रत्य को बना दिया जोनल अधिकारी

ग्वालियरJul 24, 2022 / 07:08 pm

monu sahu

सफाईकर्मी व भ्रत्य को बना दिया अधिकारी ,निगमकर्मी में आक्रोश

ग्वालियर। नगर निगम में नियमों को ताक पर रखकर अधिकारी बनाए जा रहे हैं, इससे निगम के कर्मचारियो में आक्रोश पनप रहा है। वहीं इसको लेकर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी निगमायुक्त को पत्र लिख चुके हैं,लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। निगमायुक्त किशोर कान्याल ने पूर्व में जहां विनियमित कर्मचारी विवेक दीक्षित को फायर अधिकारी,गौरव परिहार को चिडिय़ा घर व डिपो प्रभारी,अनिल श्रीवास्तव को क्षेत्रीय अधिकारी,यतेंद्र भार्गव को डिपो प्रभारी ग्वालियर,संदीप शर्मा को विज्ञापन शाखा का नोडल व विष्णु पाल को दक्षिण डिपो प्रभारी सहित अन्य को अधिकारी बना दिया गया हैं।
सभी डेमों के खुल गए गेट, भारी बारिश से अलर्ट मोड में प्रदेश

वही हाल ही में जारी आदेश में भ्रत्य विक्रम सिंह तोमर को जोन क्रमांक 19, 20, 21 व भ्रत्य अशोक खरे को जोन क्रमांक 15,16,17 व 18 का सहायक स्वच्छता अधिकारी बना दिया गया है। इसी तरह सफाईकर्मी अनिल धौलकर क्षेत्रीय कार्यालय 1, रवि करोसिया को 4,गौतम चिडालिय को 17, योगेश बिहारी को 19 और रामचरण धौलपुरिया को 20 को जोनल अधिकारी बनाया गया हैं। इससे निगमकर्मी में आक्रोश पनप रहा है।
सड़कों पर चौबीस घंटे बेलगाम दौड़ रहे तीन हजार ओवरलोड डंपर और हाइव

वही निगमायुक्त किशोर कान्याल का कहना है कि कोई भी यदि आगे आकर कार्य करना चाहता है तो उसे पद देने में कोई बुराई नहीं है। जिन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है यदि वह सही ढंग से कार्य नहीं करेंगे तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा।
भोपाल से इंदौर जा रही यात्रियों से खचाखच बस पलटी, लगा लंबा जाम, देखें वीडियो

Reet Exam में पारदर्शिता के लिए ऐनवक्त पर लिया गया ये बड़ा फैसला

Hindi News / Gwalior / सफाईकर्मी व भ्रत्य को बना दिया अधिकारी ,निगमकर्मी में आक्रोश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.