ओपनिंग सेरेमनी में आएंगे दिग्गज
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने बताया कि एमपीएल के शुभांभ समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई सचिव जय शाह, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव, मध्यप्रदेश के खेल मंत्री, कई सांसद और अन्य कई राज्य सरकार के मंत्री और विधायक शामिल होंगेPradeep Mishra Premanand ji Controversy: पंडित प्रदीप मिश्रा ने मांगी माफी, प्रेमानंद महाराज को लेकर ये कहा..
IPL के स्टार्स से सजी इन टीमों में होंगे मुकाबले
एमपीएल के चेयरमैन महानआर्यमन का कहना है कि उनके दादा जी स्व माधवराव सिंधिया जी का सपना था। उनका क्रिकेट से लगाव पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने क्षेत्र, प्रदेश के साथ ही देश के क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया। MPL में इस बार 5 टीमें हिस्सा ले रही है, ग्वालियर चीता, मालवा पैंथर, जबलपुर लायंस, भोपाल लेपर्ड और रीवा जगुआर्स । इन सभी टीमों के बीच खिताब के लिए जंग होगी। इन टीमों में रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर, मोहम्मद अरशद खान जैसे सितारे दिखाई देंगें।राधा रानी कंट्रोवर्सी को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा के जले पुतले, सड़कों पर उतरे लोग, देखें वीडियो
Jio Cinema और Sports 18 Channel पर लाइव प्रसारण
MPL के मैचों का लाइव प्रसारण IPL के डिजिटल ब्रॉडकास्टर Jio Cinema पर होगा। वहीं TV पर यह लीग Sports 18 Channel पर आएगी। MPL के मैच 15 से 23 जून तक खेला जाएगा। आवेश खान T20 विश्व कप में नेशनल टीम के लिए रिज़र्व के तौर पर गए हैं और इसलिए वो इस लीग में खेलते नहीं दिखेंगें।Pradeep Mishra Radha Rani Controversy: प्रेमानंद महाराज की नाराजगी से नरम पड़े पंडित प्रदीप मिश्रा, जानिए अब क्या कहा
MPL 2024 का पूरा फिक्चर
day and date | match |
Saturday 15 June | Gwalior Cheetahs v Malwa Panthers |
Sunday 16 June | Jabalpur Lions V Bhopal Leopards Rewa Jaguars V Malwa Panthers |
Monday 17 June | Bhopal Leopards V Gwalior Cheetahs |
Tuesday 18 June | Gwalior Cheetahs V Rewa Jaguars Malwa Panthers V Jabalpur Lions |
Wednesday 19 June | Bhopal Leopards V Rewa Jaguars |
Thursday 20 June | Jabalpur Lions V Gwalior Cheetahs |
Friday 21 June | Malwa Panthers V Bhopal Leopards Rewa Jaguars V Jabalpur Lions |
Saturday 22 June | Eliminator (Group No 2 V 3) |
Sunday 23 June | Final (Group No 1 V Winner of Eliminator) |