script50 हजार के इनामी डकैत को पानी में ढूंढ़ने के बाद जंगलों में घुसी एमपी-राजस्थान की पुलिस | MP-Rajasthan police entered the forests to search the dacoit carrying a reward of Rs 50,000 | Patrika News
ग्वालियर

50 हजार के इनामी डकैत को पानी में ढूंढ़ने के बाद जंगलों में घुसी एमपी-राजस्थान की पुलिस

मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस का टारगेट 50 हजार के ईनामी डकैत रामसहाय गुर्जर के गिरोह की तलाश में पुलिस अब जंगल में घुस गई है…पुलिस को जो इनपुट मिला है कि गिरोह भंवरपुरा के जंगलों से सरक कर आरोन की तरफ निकला है…

ग्वालियरFeb 14, 2024 / 10:27 am

Sanjana Kumar

mp_rajasthan_police_entered_the_forests_to_search_the_dacoit_carrying_a_reward_of_fifty_thousand.jpg

मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस का टारगेट 50 हजार के ईनामी डकैत रामसहाय गुर्जर के गिरोह की तलाश में पुलिस अब जंगल में घुस गई है। अभी तक डकैत गिरोह उसकी नजर में नहीं आया है। पुलिस को जो इनपुट मिला है कि उसके अनुसार गिरोह भंवरपुरा के जंगलों से सरक कर आरोन की तरफ निकला है। वहां चरवाहों की नजर में आया है। श्योपुर में डकैत गिरोह अपहरण की दो वारदात कर चुका है, इससे ग्वालियर अंचल में गिरोह को वारदात से पहले दबोचने में पुलिस जंगल में है। दो-तीन दिन पहले भंवरपुरा के जंगल में 50000 के ईनामी डकैत रामसहाय गुर्जर का गैंग गांववालों की नजर में आया था। फिर डकैतों की आमद ने जंगल से सटे गांवों के लोगों को सहमा दिया है।

ये भी पढ़ें : ड्राइविंग करते वक्त ही नहीं ये शख्स घर पर भी पहने रहता है हेलमेट, वजह कर देगी हैरान

जंगल के रास्तों से वाकिफ गिरोह डकैत रामसहाय के लिए इलाका नया नहीं है। राजस्थान के डकैत जगन गुर्जर से दुश्मनी पनपने के बाद रामसहाय सिकरवाली (भंवरपुरा) में बुआ के घर दुबका रहा था। यहां उसने सरकारी जमीन पर कब्जा जमाकर खेती और दूध का धंधा किया। इसलिए रामसहाय को भंवरपुरा, घाटीगांव, आरोन और मोहना के जंगलों में छिपने के ठिकाने और श्योपुर और मुरैना में घुसने के रास्ते पता हैँ। पुलिस का कहना है डकैत जगन गुर्जर के कमजोर होने पर रामसहाय ने भंवरपुरा में सिर उठाया था। यहां से नाबालिग को अगवा कर ले गया। इस वारदात में पकड़ा भी गया था। फिलहाल भंवरपुरा पुलिस को उसकी सरकारी जमीन पर कब्जा करने के केस में तलाश है।

पानी और छिपने के ठिकाने में झांका

डकैत रामसहाय की गैंग की आरोन के जंगल में हलचल की खबर पर पुलिस आरोन, मोहना सहित सर्किल थाने से पुलिसकर्मियों की दो टीम जंगल में उतरी हैं। पुलिस ने जंगल में पीने के पानी और छिपने के ठिकाने खंगाले हैं। अभी तक गिरोह नजर में नहीं आया है। उसके बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं। शेखर दुबे, एसडीओपी घाटीगांव फैक्ट फाइल 50 हजार का इनामी डकैत रामसहाय गुर्जर पुत्र रघुनाथ गुर्जर निवासी कुदिन्ना साहपुर थाना सोनेवन गुर्जा धौलपुर राजस्थान का रहने वाला है। इसके अलावा भंवरपुरा के पास भी उसका घर है। रामसहाय की गैंग में 4 लोग हैं। गिरेाह के पास 315 बोर की राइफल, 12 बोर की बंदूक बताई गई है। गिरोह जिस इलाके में जाता है वहां अस्थाई मेंबर भी उसके साथ शामिल होते हैं।

Hindi News / Gwalior / 50 हजार के इनामी डकैत को पानी में ढूंढ़ने के बाद जंगलों में घुसी एमपी-राजस्थान की पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो