4 साल पहले हुई थी शादी
पीड़ित महिला ने पड़ाव के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी साल 2020 में हुई थी। घर वालों ने बड़ी धूमधाम से शादी की थी लेकिन जब वो ससुराल पहुंची तो उसे उस वक्त पहला झटका लगा जब पति ने कहा कि वो अभी तैयार नहीं है और उसका इलाज चल रहा है इसलिए दोनों के बीच कुछ नहीं हो सकता तो दोनों को अलग अलग रहना चाहिए। पति की बात उसने मान ली लेकिन इसके बाद ससुराल वालों का बर्ताव बदलता गया और उसे छोटी छोटी सी बातों पर प्रताड़ित किया जाने लगा। बाजार में किन्नरों के साथ पति को पैसे मांगते देखा
पीड़िता ने बताया कि वो कुछ दिन पहले बाजार में कुछ सामान खरीदने गई थी। तभी उसने देखा कि उसका पति किन्नरों की तरह तैयार होकर किन्नरों के साथ पैसे मांग रहा है। उसने घर आकर पति से इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि वो इवेंट कंपनी में काम करता है और कभी कभी ऐसा करना पड़ता है। इसके बाद तो पति भी उसके साथ गलत व्यवहार करने लगा और मारपीट तक करने लगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति-पत्नी को बुलाकर समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी तो महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।