mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में डॉग बाइट की वीभत्स घटना सामने आई है। यहां एक 7 साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया और उसे मौत के मुंह तक पहुंचा दिया। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बच्चे को कुत्तों के झुंड ने पूरे शरीर पर नोंचा है बच्चे के शरीर पर 18 गहरे जख्म हैं और उसके शरीर पर डॉक्टर्स ने 107 टांके लगाए हैं।
दिलदहला देने वाली घटना ग्वालियर के सचिन तेंदुलकर रोड पर स्थित शारदा बालग्राम आश्रम परिसर की है जहां 7 साल के मासूम बच्चे पर 4 से 5 आवारा कुत्तों ने अटैक कर दिया। बच्चे का नाम रविकांत है, बताया जा रहा है कि आश्रम परिसर में घूम रहे आवारा कुत्तों का झुंड रविवार पर टूट पड़ा, कुत्तों ने मासूम रविकांत को गिरा दिया उसके पूरे शरीर को नोंच डाला। दर्द के कारण मासूम रविकांत जोर-जोर से चीख रहा था लेकिन उसे जल्दी मदद नहीं मिल सकी। कुछ देर बाद बच्चे के चीखने की आवाज जब आश्रम के कर्मचारियों ने सुनी तो वो भागकर मौके पर पहुंचे और कुत्तों के झुंड से बच्चे को बचाया।
मासूम रविकांत को खून से लथपथ हालत में जयारोग सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। कुत्तों के झुंड ने रविकांत को बुरी तरह से नोंचा है, उसके शरीर पर 18 जगह गहरे घाव हो गए हैं। डॉक्टर्स ने करीब 2 घंटे से अधिक समय तक ऑपरेशन के बाद उसे मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया है। मासूमको पूरे शरीर में 107 जगह टांके लगे हैं। फिलहाल उसकी हालत नाजुक है और उसे आईसीयू में रखा गया है।