scriptMP Election 2023 : आखिरी दिन 70 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, बसपा सहित क्षेत्रीय पार्टी के उम्मीदवारों की रही भीड़, आज जांच, 2 को होगी वापसी | mp election nomination submitted Investigation today, will return on 2 october | Patrika News
ग्वालियर

MP Election 2023 : आखिरी दिन 70 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, बसपा सहित क्षेत्रीय पार्टी के उम्मीदवारों की रही भीड़, आज जांच, 2 को होगी वापसी

छह दिन में 105 उम्मीदवारों ने जमा किए हैं नामांकन, 130 फॉर्म हुए हैं जमा, दो नवंबर को उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। उसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे…

ग्वालियरOct 31, 2023 / 08:16 am

Sanjana Kumar

nomination_investigation_today.jpg

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। नामांकन के आखिरी दिन 70 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म जमा किए हैं। बसपा, सपा, क्षेत्रीय दल सहित निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशियों की कतार लगी रही और उनके समर्थक कलेक्ट्रेट के नीचे खड़े रहे। उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने की वजह से उन्हें टोकन दे दिया। टोकन मिलने की वजह से नामांकन के लिए अतिरिक्त समय मिल गया। 31 अक्टूबर को नामांकन फॉर्म की रिटर्निंग ऑफिसर के यहां जांच की जाएगी। दो नवंबर को उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। उसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे। 21 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी। पहले दिन एक नामांकन फॉर्म भरा गया था। 23 से 27 अक्टूबर के बीच भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा कर दिए थे, लेकिन अंतिम दिन में बसपा, सपा व निर्दलियों ने नामांकन भरे हैं। नामांकन भरने आए प्रत्याशियों की वजह से कलेक्ट्रेट रोड पर वाहनों की कतार लगी रही। भीड़ के चलते कलेक्ट्रेट पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। छह दिन में 105 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं। कुल 130 नामांकन पत्र जमा हुए हैं।

चार-चार नामांकन किए जमा
– भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों ने एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। चार नामांकन जमा किए हैं, जिसके चलते 130 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। इसके अलावा डमी प्रत्याशी भी खड़े किए हैं।
पार्टी ने जिन्हें टिकट दिया है, उन्होंने नामांकन जमा किया है, लेकिन पत्नी, पुत्र, करीब का भी नामांकन जमा कराया है। यदि नामांकन पत्र किसी कारण निरस्त होता है तो उनका ही उम्मीदवार मैदान में रहे।
– डमी प्रत्याशियों की संख्या कम हो जाएगी। नामांकन पत्र में गलती होने पर भी नामांकन निरस्त होने की संभावना है।
-2018 में 89 उम्मीदवार मैदान में थे। 2023 में उम्मीदवारों की संख्या कम रहने की संभावना है।

15 उम्मीदवार तो एक बैलेट यूनिट ही लगेगी
ईवीएम की बैलेट यूनिट में 15 उम्मीदवारों के नाम आते हैं। 16वां होने पर दूसरी बैलेट यूनिट लगानी पड़ती है। ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर ग्रामीण में दो बैलेट यूनिट लग सकती हैं। क्योंकि यहां पर उम्मीदवारों की संख्या अधिक है। ये फॉर्म वापस नहीं लेते हैं तो मतदान केंद्र पर दो यूनिट लगेंगे।

 

अब आगे की यह प्रक्रिया
– 1 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा (जांच) सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कलेक्ट्रेट में विधानसभा क्षेत्रवार निर्धारित संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में किया जाएगी।
– विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र.-14 ग्वालियर ग्रामीण के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा करेंगे।कक्ष क्र.-107 में संपादित होगी।
– विधानसभा क्षेत्र क्रमांक15 ग्वालियर के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एसडीएम ग्वालियर सिटी एवं रिटर्निंग ऑफिसर अतुल सिंह कलेक्ट्रेट में प्रथम तल पर स्थित कक्ष क्रमां208 में करेंगे।
– कक्ष क्रमांक 109 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक16 ग्वालियर पूर्व के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एसडीएम झांसी रोड़ एवं रिटर्निंग अधिकारी विनोद सिंह करेंगे।
– विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 ग्वालियर दक्षिण के नाम निर्देशन पत्रों की जांच एसडीएम लश्कर एवं रिटर्निंग ऑफिसर नरेश चंद्र गुप्ता कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर स्थित कक्ष क्र.-209 में करेंगे।
– विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-भितरवार में भरे गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम भितरवार देवकीनंदन सिंह द्वारा कक्ष क्रमांक 307 में की जाएगी।
– भू-तल पर कक्ष क्र.-120 में विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) में प्राप्त हुए नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी। यह कार्य रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम डबरा मुनीष सिंह सिकरवार संपादित करेंगे।

छह विधानसभा में जमा नामांकन व उम्मीदवारों की स्थिति
विधानसभा उम्मीदवार नामांकन
– ग्वालियर ग्रामीण 22 25
– ग्वालियर पूर्व 17 22
– ग्वालियर 23 30
– ग्वालियर दक्षिण 12 18
– डबरा 17 20
– भितरवार 14 15

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: सरकार बनने पर लागू होगी सरकारी कर्मियों की ओल्ड पेंशन स्कीम: दिग्विजय सिंह

Hindi News / Gwalior / MP Election 2023 : आखिरी दिन 70 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, बसपा सहित क्षेत्रीय पार्टी के उम्मीदवारों की रही भीड़, आज जांच, 2 को होगी वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो