ग्वालियर

MP Election 2023: निर्दलियों को इंजेक्शन, रिमोट, भिंडी, नूडल्स देखें मिले कैसे-कैसे चुनाव चिह्न

छह पार्टियों के पास अपने चिह्न, शेष के लिए 198 चिन्ह जारी किए…

ग्वालियरOct 24, 2023 / 08:05 am

Sanjana Kumar


ग्वालियर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस चुनाव में निर्दलीय व क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवार पर्चा भरने लगे हैं। इनके लिए 198 चुनाव चिन्ह की सूची चस्पा की है। निर्दलीय व अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों के लिए इंजेशन, रिमोट, भिंडी, नूडल्स सहित अन्य चुनाव चिन्ह की सूची चस्पा की है। उम्मीदवार तय होने के बाद इन चिन्ह जारी किए जाएंगे, ईवीएम पर दिखेंगे।
2023 के चुनाव में छह राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त पार्टी हैं, जिनका खुद का चुनाव चिन्ह हैं। जिसमें आम आदमी पार्टी का झाड़ू, बहुजन समाज पार्टी का हाथी, भारतीय जनता पार्टी का कमल का फूल, कांग्रेस का हाथ, नेशनल पीपुल्स पार्टी को किताब चिन्ह है। पार्टी का बी फॉर्म जमा होने के बाद उम्मीदवार को उसकी पार्टी का चुनाव चिन्ह दिया जाएगा। शेष को अलग-अलग चुनाव चिन्ह मिलेंगे।
रोजमर्रा के सामान को शामिल किया है चिन्ह में
निर्दलीय उम्मीदवारों को दिए जाने वाले चिन्ह में रोजमर्रा में उपयोग होने वाले सामान को शामिल किया गया है, जिसमें टूथ ब्रश, कढाई, पेंड, मोजा, पेट्रोल पंप, अदरक, फ्रॉक आदि चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं।
-2018 में निर्दलियों की भरमार थी। हर विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार थे। दूसरे राज्यों की क्षेत्रीय पार्टियों से टिकट लेकर भी चुनाव लड़े।
चिन्ह पर एक से ज्यादा दावेदारी लॉटरी से आवंटित होगा- निर्दलीय अपने नामांकन पत्र के साथ तीन चिन्ह भरकर देगा। उम्मीदवार ने जो चिन्ह भरा है, उस पर किसी दूसरे उम्मीदवार ने दावेदारी नहीं की है तो उसे चुनाव चिन्ह मिल जाएगा। यदि एक ज्यादा उम्मीदवारों ने उस चिन्ह को पसंद कर लिया तो लॉटरी से आवंटन किया जाएगा।
– यदि कोई निर्दलीय विधायक रहा है। जब वह चुनाव जीता था, तब उसे जो चुनाव चिन्ह मिला था। उसे फिर से वह चिन्ह मिल जाएगा। उसके द्वारा मांगे जाने पर दूसरे उम्मीदवार को नहीं मिलेगा। – कोई राज्य स्तरीय पार्टी है। वह राज्य में रजिस्टर्ड है। उसके उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं तो उस पार्टी का चिन्ह उसके उम्मीदवार को दे दिया जाएगा।
– मान्यता प्राप्त राष्र्टीय दलों को उनका ही चिन्ह मिलेगा। आप, भाजपा, कांग्रेस, बसपा, नेशनल पीपुल्स पार्टी का रजिस्टर्ड चिन्ह है।

Hindi News / Gwalior / MP Election 2023: निर्दलियों को इंजेक्शन, रिमोट, भिंडी, नूडल्स देखें मिले कैसे-कैसे चुनाव चिह्न

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.