– चाहे ट्रक भरा हो या खाली वह 1500 रुपए देकर ही चैक पोस्ट से निकल सकता है।
– भाजपा के लिए गाय एक राजनीति का विषय है, उन्हें इसकी हालत से कोई लेना देना नहीं है। गाय की मौत होने के बाद उसे घसीटते हुए ले जाया जाता है।
– भाजपा की सरकार लापरवाही, गैर जिम्मेदारी, वसूली व भ्रष्टाचार व अंहकार से भरी है।
ये भी पढ़ें : mp election 2023 शाह की लेट क्लास, बोले, ‘रूठों को मनाने की जरूरत नहीं, जिसने फॉर्म भर दिए उसे वापस कराने में जुटो’