scriptMP ELECTION 2018: पार्टियों की कथनी-करनी में अंतर, भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही उम्रदराज नेताओं पर जताया भरोसा | mp election 2018 older candidate get tickets | Patrika News
ग्वालियर

MP ELECTION 2018: पार्टियों की कथनी-करनी में अंतर, भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही उम्रदराज नेताओं पर जताया भरोसा

MP ELECTION 2018: पार्टियों की कथनी-करनी में अंतर, भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही उम्रदराज नेताओं पर जताया भरोसा

ग्वालियरNov 10, 2018 / 10:26 am

Gaurav Sen

mp election 2018 older candidate get tickets

MP ELECTION 2018: पार्टियों की कथनी-करनी में अंतर, भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही उम्रदराज नेताओं पर जताया भरोसा

ग्वालियर. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां युवाओं को आगे बढ़ाने और पार्टी से जोडऩे की बात करती रहीं, लेकिन विधानसभा चुनाव में युवाओं को टिकट देने में कंजूसी कर गईं। दोनों पार्टियों ने उम्रदराज नेताओं पर ज्यादा भरोसा जताया है। ऐसे ही महिलाओं को भी आरक्षण के अनुसार ग्वालियर-चंबल संभाग में टिकट देने में दोनों पार्टियां कंजूस रहीं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर कार्यक्रम में युवाओं को पार्टी से जोडऩे और उनका हर जगह ध्यान रखने की बात करते रहे। जिससे दोनों पार्टियों से जुड़े युवा नेताओं को उम्मीद थी कि इस विधानसभा चुनाव में युवाओं को अधिक टिकट मिलेंगे, लेकिन ऐन वक्त पर दोनों पार्टियों ने युवाओं को टिकट देने में इस कदर कंजूसी दिखाई कि अंचल की 27 सीटों में से भाजपा का एक और कांग्रेस के दो युवा ही चुनावी मैदान में आ सके। भाजपा और कांग्रेस के आधा दर्जन से अधिक ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनकी उम्र साठ वर्ष से अधिक है, इन प्रत्याशियों ने भारत निर्वाचन आयोग को नामांकन के साथ दिए शपथ पत्र में जो उम्र बताई है, उसे पत्रिका ने स्कैन किया।

बड़ी खबर : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका,दिग्गज नेता की मौत

 

भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही उम्रदराज नेताओं पर जताया भरोसा, यह हैं साठ साल से अधिक के प्रत्याशी
भाजपा”

जयभान सिंह पवैया – ग्वालियर – 63 वर्ष
नारायण सिंह कुशवाह- ग्वालियर द.- 63 वर्ष
अनूप मिश्रा – भितरवार – 62 वर्ष
रूस्तम सिंह – मुरैना – 73 वर्ष
रसाल सिंह- लहार – 71 वर्ष
यशोधरा राजे – शिवपुरी – 64 वर्ष
दुर्गालाल विजय- श्योपुर – 66 वर्ष

 

MP ELECTION 2018 : टिकट कटने से नाराज समर्थकों ने की नारेबाजी,कांग्रेस में खलबली

कांग्रेस

डॉ.गोविन्द सिंह- लहार – 67 वर्ष
ऐंदल सिंह कंसाना- सुमावली – 68 वर्ष
मुन्नालाल गोयल- ग्वालियर पूर्व – 60 वर्ष
केपी सिंह कक्का जू- पिछोर – 64 वर्ष
राजेन्द्र भारती- दतिया – 60 वर्ष
बनवारी लाल शर्मा- जौरा – 65

बड़ी खबर : टिकट न मिलने से नाराज दिग्गज नेता ने खाया जहर,हालत गंभीर,कांग्रेस-भाजपा में हडक़ंप

यह युवा हैं चुनावी मैदान में
हेमन्त कटारे कांग्रेस, अटेर 33 वर्ष
सिद्धार्थ लढ़ा कांग्रेस,शिवपुरी 35 वर्ष
रजनी प्रजापति भाजपा, भांडेर 29 वर्ष
युवाओं की भरमार नहीं मिलता टिकट
कांग्रेस और भाजपा में युवाओं की भरमार है। भाजपा में भाजयुमो और कांग्रेस में युवा कांग्रेस है, दोनों दलों में नियम के अनुसार युवा की उम्र 35 वर्ष मानी गई है, लेकिन इन दोनों पार्टियों में 40 साल तक के व्यक्ति को युवा मान रहे हैं। युवक कांग्रेस के एक राष्ट्रीय सचिव समेत दो युवाओं ने ग्वालियर जिले की अलग-अलग विधानसभा सीट से टिकट मांगा था, भाजपा की ओर से भी दो युवा दावेदार लाइन में थे, जिनको पार्टी ने साइड लाइन कर उम्र दराज नेताओं को टिकट दिया।

Hindi News / Gwalior / MP ELECTION 2018: पार्टियों की कथनी-करनी में अंतर, भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही उम्रदराज नेताओं पर जताया भरोसा

ट्रेंडिंग वीडियो