scriptग्वालियर से इंदौर तक चलाई जाए ‘वंदे भारत’, लोकसभा में उठी मांग | MP Bharat Singh Kushwaha demanded to run Vande Bharat train between Gwalior and Indore. | Patrika News
ग्वालियर

ग्वालियर से इंदौर तक चलाई जाए ‘वंदे भारत’, लोकसभा में उठी मांग

Vande Bharat: सांसद ने ग्वालियर से महाकाल की नगरी उज्जैन वाया इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की।

ग्वालियरDec 05, 2024 / 01:00 pm

Astha Awasthi

Vande Bharat Express

Vande Bharat Express

Vande Bharat Express: लोकसभा में रेलवे संशोधन विधेयक-2024 पर चर्चा करते हुए सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही तीन प्रमुख मांगों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने, ग्वालियर से महाकाल की नगरी उज्जैन वाया इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग केंद्रीय रेल मंत्री से की।
उन्होंने कहा, ग्वालियर से असम कामाख्या देवी मंदिर के लिए कोई सीधी रेल सुविधा नहीं है। वर्तमान में नई दिल्ली से टूंडला-इटावा-कानपुर होते हुए कामाख्या देवी के लिए नॉर्दर्न ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन संचालित है। यदि नॉर्दर्न एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली से ग्वालियर, इटावा, कानपुर होते हुए कामाख्या तक संचालित किया जाता है तो ग्वालियर की जनता को कामाख्या देवी दर्शन के लिए जाने की सीधी सुविधा मिल सकेगी।

यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

अगर ग्वालियर से उज्जैन के बीच ट्रेन का सीधा संचालन शुरू होगा तो दोनों तरफ के लोगों के लिए बड़ी सुविधा हो सकती है. क्योंकि ग्वालियर से उज्जैन के बीच सीधी कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी, ऐसे में पर्यटन के साथ-साथ व्यापार में भी फायदा होगा, ऐसे में माना जा रहा है कि यह मांग आने वाले समय में और जोर पकड़ सकती है।
ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’


इसके अलावा झांसी जंक्शन से करैरा, शिवपुरी, पोहरी और सवाई माधोपुर तक नई रेल लाइन का सर्वे कार्य हो चुका है। नई रेल लाइन के स्वीकृति होने से राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की जनता को फायदा होगा। यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से बहुत बड़ा सार्किट है। इस नई रेल लाइन को जल्द स्वीकृति प्रदान करें।

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर से इंदौर तक चलाई जाए ‘वंदे भारत’, लोकसभा में उठी मांग

ट्रेंडिंग वीडियो