scriptमतदान से सात दिन पहले घर पहुंच जाएगी वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप, लेकिन ध्यान दें साथ लाना होगी ये ID | MP Assembly Election 2023 voter information slip reach at home before 7 days of voting day need voter id card | Patrika News
ग्वालियर

मतदान से सात दिन पहले घर पहुंच जाएगी वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप, लेकिन ध्यान दें साथ लाना होगी ये ID

MP Vidhan Sabha Election 2023: – विधानसभा चुनाव 2023 में बदली व्यवस्था…

ग्वालियरOct 12, 2023 / 12:50 pm

Sanjana Kumar

mp_assembly_election_voter_information_slip_in_gwalior.jpg

MP Vidhan Sabha Election 2023: विधानसभा चुनाव-2023 में मतदाता पर्ची की व्यवस्था बदली है। इस बार मतदाताओं के पास मतदाता पर्ची नहीं आएगी, इसकी जगह वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप दी जाएगी। मतदान से सात दिन पहले मतदाता के घर इसे पहुंचाया जाएगा। इस स्लिप का उपयोग पहचान पत्र ( वोट डालने के लिए नहीं) के रूप में नहीं कर सकेंगे। वोट डालने के लिए वोटर कार्ड या अन्य पहचान पत्र ही साथ लेेकर जाना पड़ेगा। पहचान पत्र दिखाने के बाद ही अंदर प्रवेश मिलेगा।

चुनाव से पहले बीएलओ मतदाताओं के घर-घर वोटर पर्ची पहुंचाते हैं। इस पर्ची से मतदाता को उसके मतदान केन्द्र की जानकारी मिल जाती थी। इस पर्ची पर फोटो छपा रहता था। लेकिन पर्ची में जो फोटो आता था, वह काफी धुंधला व अस्पष्ट होता था। मतदाता इस पर्ची के माध्यम से वोट डालने के लिए पहुंच जाते थे, जिसके चलते फर्जी वोटिंग की भी संभावना बढ़ जाती थी। 2023 में इंफॉर्मेशन स्लिप देने का फैसला लिया गया है। बीएलओ इस बार वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप घर पर पहुंचाएंगे। जिसमें उसके मतदान केन्द्र की जानकारी होगी। यह मतदान से सात दिन पहले मतदाता के घर पहुंच जाएगी। पहले मतदान के 48 घंटे पहले तक पर्ची पहुंचती थी। चुनाव के मास्टर ट्रेनर श्याम बिहारी ओझा का कहना है कि इस बार ही यह व्यवस्था बदली है।

पोलिंग बूथ की रहेगी जानकारी
-वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप में फोटो नहीं होगा। मतदान से संबंधित जानकारी रहेगी, जैसे कि पोलिंग बूथ, वोटर लिस्ट में नाम किस नंबर पर है, पोलिंग बूथ का नक्शा आदि रहेगा। जबकि वोटर पर्ची में मतदाता का फोटो भी रहता था। स्लिप से मतदाता को पूरी जानकारी मिल जाएगी।

इतनी वोटर स्लिप जाएंगी
छह विधानसभा में मतदाताओं की स्थिति
विधानसभा- कुल मतदाता
– 14 – ग्वालियर ग्रामीण 2,51,940
– 15 – ग्वालियर 3,00,285
– 160 – ग्वालियर पूर्व – 3,30,404
– 17 – ग्वालियर दक्षिण- 2,58,203
– 18 – भितरवार- 2,43,154
– 19- डबरा- 2,41,782
( कुल वोटर में 59 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं।)

Hindi News / Gwalior / मतदान से सात दिन पहले घर पहुंच जाएगी वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप, लेकिन ध्यान दें साथ लाना होगी ये ID

ट्रेंडिंग वीडियो