राजमाता के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम जारी
गुरुवार को राजमाता माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार ग्वालियर में किया जाएगा। सुबह 10.45 पर राजमाता की पार्थिव देह दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेगी और फिर एयरपोर्ट से 11.45 पर रानी महल लाई जाएगी। रानीमहल में ही राजमाता की पार्थिव देह 12.30 से 2.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी और फिर 2.30-3.00 बजे तक अंतिम यात्रा की तैयारी होगी और 3.30 बजे अंतिम यात्रा छत्री परिसर के लिए बायरोड निकलेगी।
तस्वीर देखते ही पसंद आ गईं थी माधवी, बारात के लिए ‘ग्वालियर’ से ‘दिल्ली’ चली थी स्पेशल ट्रेन
तीन बड़े राज घराने के लोग होंगे शामिल
माधवी राजे सिंधिया के अंतिम संस्कार में तीन बड़े राज घराने के लोग शामिल होंगे। जिसमें नेपाल नरेश, कश्मीर का राज घराना और बडोदरा का शाही परिवार आएगा। बता दें कि भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थीं। उनका नेपाल के राजघराने से संबंध था। उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे। साल 1966 में उनका माधवराव सिंधिया के साथ विवाह हुआ था।