इस बीच डाउन ट्रैक और थर्ड लाइन से ट्रेनों को निकालने की व्यवस्था की गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर 3:45 बजे हेतमपुर-धौलपुर के बीच चंबल नदी के पुल पर बंदरों का एक झुंड आपस में लड़ गई। ओएचई के ठीक ऊपर बंदरों लड़ रहे थे। इन्हीं में से एक बंदर ओएचई से टकराते हुए नीचे आ गिरा। इससे ओएचई ट्रिप हो गई। इसके चलते नई दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें- MP By-Election 2024 : अगर एन वक्त पर नहीं मिल रहा Voter ID तो ये दस्तावेज दिखाकर करें मतदान तीसरी रेल लाइन काम आई
रेलवे से मिली जानकरी के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन के पीछे निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस, आगरा-झांसी एक्सप्रेस भी रोकनी पड़ी। इधर, घटना की जानकारी लगते ही रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। दस मिनट तक ट्रेनें खड़ी रहीं। फिर ट्रेनों को तीसरी रेल लाइन और डाउन लाइन से होकर गुजारा गया।
कौनसी ट्रेन कितनी लेट हुई ?
शाम 5:10 बजे ओएचई चालू हो सकी। इसके चलते वंदे भारत एक्सप्रेस 49 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 1:25 घंटे और आगरा-झांसी पैसेंजर लगभग दो घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंच सकी।