पेटीएम से लिंक खाते में ‘पैसों की बारिश’
मामला ग्वालियर के शिंदे की छावनी इलाके का है जहां रहने वाले सतीश बाथम नाम के ई-रिक्शा चालक ने अपने पेटीएम वॉलेट में लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन होने की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई है। ई-रिक्शा चालक सतीश बाथम ने साइबर सेल के अधिकारियों को बताया है कि उसके पेटीएम वॉलेट में बीते 48 घंटों में करीब 5.65 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। किसी अंजान शख्स ने पहले तो उसके खाते में पैसे डाले और फिर उन्हें निकाल भी लिया। सतीश ने बताया कि 9 नवंबर की शाम उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया जो पेटीएम खाते में 2 लाख 54 हजार 730 रुपए जमा होने का था। मैसेज पढ़ने के बाद उन्होंने जैसे ही अकाउंट चैक किया तो वो इतने सारे पैसे देखकर हैरान रह गए। लेकिन वो कुछ समझ पाता इससे पहले ही धीरे-धीरे अपने आप ही अकाउंट से पैसे किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर होने लगे। उन्हें लगा कि शायद ये कोई टेक्नीकल प्रोब्लम होगी इसलिए उन्हें इसे नजर अंदाज कर दिया। लेकिन 10 नवंबर की शाम फिर अकाउंट में एक के बाद एक तीन बार पर कुल 3 लाख 11 बदारर रुपए जमा हुए और फिर पहले की ही तरह कुछ ही देर में दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो गए।
बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था लड़का, पिता ने सूझबूझ से पकड़वाया, जानिए पूरा मामला
साइबर सेल में की शिकायत
अकाउंट में पैसों के आने व फिर उनके निकाले जाने से सतीश घबरा गया और उसे शक हुआ कि जरूर कोई ठग उनके अकाउंट का उपयोग पैसों की हेराफेरी करने के लिए कर रहा है इसलिए शिकायत लेकर साइबर पुलिस के पास पहुंचा। जहां उसने अपने साथ हो रही आपबीती सुनाई। उसका कहना था कि भविष्य में कहीं कोई अन्य शहर या राज्य की पुलिस उसे आरोपी मानकर गिरफ्तार ना कर ले इसलिए उसने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करा दी है। वहीं साइबर क्राइम पुलिस ने उसकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है कि ई-रिक्शा चालक के Paytm M खाते में कहां से पैसे आ रहे हैं और कौन निकाल लेता है।