scriptशिवराज सरकार के मंत्री बोले- शराबबंदी जरूरी, लोगों से की बड़ी अपील | minister pradyuman singh tomar said liquor prohibition necessary | Patrika News
ग्वालियर

शिवराज सरकार के मंत्री बोले- शराबबंदी जरूरी, लोगों से की बड़ी अपील

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पुरजोर तरीके से न सिर्फ शराब बंदी का समर्थन किया बल्की उन्होंने प्रदेश के आमजन से भी खास अपील कर दी है।

ग्वालियरFeb 21, 2022 / 08:51 pm

Faiz

News

शिवराज सरकार के मंत्री बोले- शराबबंदी जरूरी, लोगों से की बड़ी अपील

ग्वालियर. मध्य प्रदेश में एक बार फिर शराब बंदी का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपनी ही सरकार का घेराव तो कर ही देती हैं। उन्हें भाजपा की भोपाल सांसद साद्वी प्रज्ञा ठाकुर का भी समर्थन मिल चुका है। इसी के साथ अब शिवराज सरकार में कैबनेट मंत्री भी अब शराब बंदी के पक्ष में आ गए हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पुरजोर तरीके से न सिर्फ शराब बंदी का समर्थन किया बल्की उन्होंने प्रदेश के आमजन से भी खास अपील कर दी है। मंत्री तोमर का कहना है कि, जब तक जनता शराब छोड़ने के संकल्प नहीं लेगी तब तक शराब बंदी नहीं हो सकती। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं को जनता के बीच जाकर शराब से होने वाले नुकसानों के लिए जागरूक करने की अपील की है।


ये बात तो सभी जानते हैं कि, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लम्बे समय से शराब बंदी को लेकर अभियान चालाने और सरकार को घेरते नजर आती हैं। हालांकि, इस दौरान उमा भारती ये साफ जरूर कर चुकी हैं कि, वो सरकार का विरोध नहीं करतीं, लेकिन शराब को बंद कराने के प्रयास में जुटी रहेंगी। उनका समर्थन भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी कर चुकी हैं। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि, शराब विष है इसे बंद होना चाहिए। मैं शराब का विरोध करती हूँ इसपर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के छोटे से शहर की बेटी ISRO में सिलेक्ट, इतनी पढ़ाई के बाद किया था अप्लाई

 

ऊर्जा मंत्री ने कही ये बात

एक आयोजन में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, वो शराब बंदी का खुलकर समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि शराब बंदी के लिए हमारे समाज को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने ये भी कहा कि, नशा ना तो समाज के हित में है और ना ही हमारी सेहत के हित में। जब समाज जागरूक होगा, हम खुद शराब छोड़ने का संकल्प ले तो निश्चित रूप से शराब अपने आप बंद हो जाएगी।

 

कार ने बाइक को मारी ऐसी टक्कर, हवा में उड़ते हुए 60 फीट दूर गिरा युवक, देखें Live Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x883djj

Hindi News / Gwalior / शिवराज सरकार के मंत्री बोले- शराबबंदी जरूरी, लोगों से की बड़ी अपील

ट्रेंडिंग वीडियो