यह वीडियो ग्वालियर के डबरा विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में इमरती देवी एक जनसभा को संबोधित कर रही हैं। इमसमें वो कह रही हैं कि हमने सीएम शिवराज सिंह और महाराज सिंधिया से शिकायती रूप में गुजारिश की थी। मैंने उनसे कहा था कि महाराज साहब और मुख्यमंत्री जी एक बात सुन लो झूठे नारियल मत फोड़ना, इमरती देवी झूठ पसंद नहीं करती है। जो भी नारियल फोड़ना वो सच्चा फोड़ना। जो भी प्लेट ( शिलान्यास पट्टिका) बने सच्ची प्लेट बने। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जो भी भूमि पूजन किए हैं उनके काम शुरू हो गया है।
बता दें कि कांग्रेस लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ लगातार यह कह रहे हैं कि शिवराज सिंह चौहान अपने दोनों जेबों में नारियल लेकर चलते हैं और जहां मौका मिलता है वहीं, नारियल फोड़कर किसी ना किसी काम का शुभारंभ और शिलान्यास कर देते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत पर यह काम होते नहीं हैं।
इससे पहले इमरती देवी का एक और वीडियो वायरल हुआ था इस वायरल वीडियो में इमरती देवी कह रहीं थी कि हमें जितने के लिए ज्यादा सीटें नहीं चाहिए। कुछ सीटें तो कलेक्टर जितवा देंगे। इमरती देवी के इस बयान के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला था। बता दें कि इमरती देवी डबरा विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं।