ग्वालियर

खौफनाक हादसा: बेटी की जिंदगी बचाने के लिए पिता ने गंवाई जान, इस परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

खौफनाक हादसा: बेटी की जिंदगी बचाने के लिए पिता ने गंवाई जान, इस परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

ग्वालियरAug 18, 2018 / 02:48 pm

Gaurav Sen

खौफनाक हादसा: बेटी की जिंदगी बचाने के लिए पिता ने गंवाई जान, इस परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

बदरवास। जिले के बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम अटलपुर में एक हृदय विदारक घटना में बेटी की जिंदगी बचाने के फेर में पिता की जान चली गई। बताया गया है कि एक सर्प बेटी के पास बैठा था, जिसे देखकर पिता ने उसे अपने हाथो से पकड़कर फेंका तो सर्प ने उसे डस लिया। परिजन गंभीर हालत में पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में काफी झाड़-फूक भी कराई गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे पांच बेटिया छोड़ गया है।

 

Breaking : 11 घंटे मौत के मुहाने पर फंसी रहीं 34 जिंदगी,बाहर आते ही बताई पूरी कहानी

 

जानकारी के मुताबिक ग्राम अटलपुर निवासी नेपाल पुत्र शंकर सिंह केवट के घर में 16 अगस्त की रात करीब 2 बजे एक सर्प घुस आया और उसकी बेटी रजनी(3) के पास बैठा था। बेटी सर्प को देखकर डर के मारे कांप रही थी, तभी नेताल की नींद खुल गई और उसने तुरंत सर्प को अपने हाथो से उठाकर बाहर फेंक दिया। इस बीच सर्प ने नेपाल को डस लिया।

सुल्तानगढ़ हादसा: PM में शवों को साथ हुई शर्मनाक हरकत, परिजनों के नहीं थमें आंसू चीखते रहे लोग

इसके बाद परिजन नेपाल को इलाज के लिए बदरवास अस्पताल लाए, जहां इलाज के दौरान नेपाल की मौत हो गई। बाद में परिजन उसको झाड़-फूक कराने ले गए, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी उसकी जान नहीं बच पाई। बताया जा रहा है कि नेपाल के 5 बेटियां रजनी(3), आरती (4), रूबीना (5), मोनिका (7) व मोहनी (8)है जो कि अभी काफी कम उम्र की है।

Breaking : सुल्तानगढ़ फॉल में डूबे 7 लोगों के शव मिले,शेष की तलाश जारी,लोगों में मची चीखपुकार,see video

चौमासे में आती है समस्या
गांव के लोगों ने बताया है कि चौमासे के दौरान सांप, बिच्छु, जहरीले कीटों की समस्या बढ़ जाती है। झाडिय़ां होने के कारण रात के समय ये दिखाए नहीं देते हैं। गांव में पहले भी कई लोगों की मौत सांप के काटने की वजह से हो चुकी है।

Hindi News / Gwalior / खौफनाक हादसा: बेटी की जिंदगी बचाने के लिए पिता ने गंवाई जान, इस परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.