scriptचुनाव लड़ने की बात पर बोले महाआर्यमन, फिलहाल पापा के लिए काम करूंगा | mahanaryaman scindia gdca meets membrs and talk about polictics | Patrika News
ग्वालियर

चुनाव लड़ने की बात पर बोले महाआर्यमन, फिलहाल पापा के लिए काम करूंगा

महाआर्यमन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मीटिंग में शामिल हुए…।

ग्वालियरApr 09, 2022 / 02:03 pm

Manish Gite

maha1.png

ग्वालियर। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya m. scindia) के बेटे क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महाआर्यमन ने पहली बार कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की। यह पहला मौका है जब उन्हें स्वतंत्र होकर मीडिया से बात की।

मीडिया से चर्चा के दौरान महाआर्यमन (mahanaryaman scindia) ने कहा कि राजनीति उनके लिए कोई चीज नहीं है, न ही अभी कोई मायने रखती है। अभी तो वे खेलकर काम करने के लिए आए हैं। उनका फोकस खेल का विकास और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देना है।

 

महाआर्यमन से संवाददाताओं ने पूछा कि अगले साल 2023 में चुनाव है और आपको बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी तो क्या आप उसे स्वीकार करेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन आगे देखते हैं। ज्योतिरादित्य का कद भाजपा में बढ़ रहा है, तो आने वाले चुनाव में पिता के लिए काम करते नजर आएंगे, इसके जवाब में महाआर्यमन ने कहा कि वो तो आप देख ही रहे हैं।

 

scindia.jpg

और क्या बोले महाआर्यमन

युवा खिलाड़ियों को गांव से नेशनल लेबल तक पहुंचाना है, खेल का विकास करना है। वह एक स्पोटर्स मैन हैं और उनका पूरा फोकस खिलाड़ी और खेल के विकास पर है। जल्द ही सिंधिया कप और अन्तरराष्ट्रीय मैच कराने को लेकर समय देने की बात कही है।

जो पीछे छूट गया उसे आगे लाया जाएगा और टूर्नामेंट कराए जाएंगे। गांव देहात में जो नए युवा खिलाड़ी है उनके लिए सर्वे कराकर उन्हें आगे लाया जाएगा। रूप सिंह स्टेडियम की बहाली पर भी उन्होंने कहा है कि एसोसिएशन के लोगों से बातचीत की जा रही है जल्दी इसका भी निराकरण कर अन्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

Hindi News / Gwalior / चुनाव लड़ने की बात पर बोले महाआर्यमन, फिलहाल पापा के लिए काम करूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो