ग्वालियर। तुम्हें कुछ छोडऩा है तो अपने भीतर की बुराइयों को छोडऩे का प्रयास करो, तुमने यहां जो कुछ यहां सीखा है उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास अवश्य करना, तभी तुम्हारा यह अनुष्ठान सार्थक होगा। अपने अंतरंग के विचार एवं व्यवहार में पवित्रता का जागरण करो। यह भी पढ़ें- जैसा चित्र देखोगे वैसा ही तुम्हारा चरित्र होगा यह बात शुक्रवार को दीनानाथ की बगीची ने चल रहे श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन अवसर पर परमपूज्य आचार्यश्री विनिश्चय सागर जी महाराज ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए दिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आचार्यश्री से आशीर्वाद लिया। यह भी पढ़ें- यहां की होली है कुछ खास, बरसाने और कुमाऊं की होली का होता है संगम कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक पर्ची पर नाम व बुराई को लिखकर हवन कुण्ड में आहूति दी। समापन पर जिनेन्द्र भगवान की भव्य रथयात्रा भी निकाली गई। यह रथयात्रा गाजे बाजों के साथ नदी पार स्थित आयोजन स्थल दीनानाथ की बगीची से बड़ा जैन मंदिर पहुंची। जैन समाज के प्रवक्ता ललित जैन के अनुसार कार्यक्रम के समापन पर आचार्यश्री ने सोनागिर के लिए विहार किया।