मध्यप्रदेश में 6 माह बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर अभी से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं। सभी पार्टियों के नेता भी बड़े नेताओं से मिलने जुलने लगे हैं। हर किसी नेता की चाहत है कि इस विधानसभा चुनाव में टिकट मिल जाए। इससे अलग भाजपा के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है। सिंधिया ने नेताओं से कहा है कि समाज के लिए टिकट की उम्मीद मत करो, अपने समाज से ही टिकट के दावेदार निकालो। बताओ कि यह व्यक्ति सम्मान के लायक है, यही नेतृत्व की क्षमता रखता है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में सर्व वैश्य समाज के अधिवेशन में कही।सिंधिया मंगलवार को अशोकनगर क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।
इधर, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि वैश्य समाज के लोग भगवान महावीर स्वामी, महात्मा गांधी, संत सुंदरदास एवं भामाशाह जैसी महान विभूतियों के वंशज हैं। इन महापुरुषों ने अपने समाज के लिए ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिए वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है। उन्होंने कहा वैश्य समाज से उनका राजनीतिक नहीं बल्कि खून का रिश्ता है। सिंधिया ने कहा, महान विभूतियों के नाम पर शहर की चारों दिशाओं में 4 प्रवेश द्वार बनेंगे। ताकि बाहर से आने वाले अतिथियों को ये महसूस हो कि ग्वालियर संस्कृति की अनूठी धरोहर है।
यह भी पढ़ेंः सिंधिया खेमे को अपनों के टिकट काटने का फॉर्मूला मंजूर नहीं!
छोटी लाइन ब्रॉडगेज में बदलने से बढे़गा व्यापार
सिंधिया ने कहा, छोटी रेलवे लाइन को व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही ग्वालियर से श्योपुर तक ब्रॉडगेज में बदला जा रहा है। इसे बाद में कोटा तक बढ़ाया जाएगा। सिंधिया रियासतकाल में ग्वालियर से भिण्ड, शिवपुरी व श्योपुर तक छोटी रेलवे लाइन शुरू की गई थी। कार्यक्रम को मुकेश अग्रवाल,पारस जैन, रानी गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।
इन्हें मिला सम्मान
समारोह में राष्ट्रपति सम्मान सहित कई गोल्ड मेडल से अलंकृत डॉ. शिराली रूनवाल, प्रणित गोयल, दृष्टिबाधित बच्चों को शिक्षित करने वाली संस्था के संचालक अंकुश गुप्ता, छात्रा दिव्या गुप्ता, सिविल मजिस्ट्रेट शिवम सोनी, प्रबल गुप्ता फाइनेंस विभाग के डायरेक्टर, कलाकार मनोज कोठारी, छात्रा प्रिया अग्रवाल, डॉ. मीनू जैन एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमित सेठी सहित 16 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
प्लेन में कम यात्री पर चिंता, व्यापारी बढ़ावा दें
प्लेन में पर्याप्त यात्री नहीं हो पाने पर सिंधिया ने चिंता जताते हुए कहा कि जिस 180 यात्री की क्षमता वाले प्लेन से वे आए, उसमें 100 यात्री भी नहीं थे, ऐसे कैसे चलेगा। उन्होंने व्यापारी वर्ग से संकल्प लिया कि वे हवाई यात्रा को बढ़ावा देंगे।
मिस इंडिया ने जताई परेशानी तो सिंधिया ने कहा- कोटा में बनाएंगे एयरपोर्ट
सिंधिया ने कहा कि मंच पर मौजूद मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता ने उन्हें बताया कि हवाई यात्रा के लिए उन्हें कोटा से जयपुर जाने में परेशानी होती है। सिंधिया ने कहा कि वे कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाएंगे।