ग्वालियर। जीवाजी विश्व विद्यालय में चल रही इंटरनेश्रल कॉन्फ्रेंस के दौरान उच्चशिक्षा मंत्री पर कुलसचिव ने खुलेआम छिंटाकशी कर दी, जिससे नाराज मंत्री ने भी तुरंत ही कुलपति के जवाब भी दे दिया।
दरअसल मंगलवार को जीवाजी विश्व विद्यालय में इंटरनेश्रल कॉन्फ्रेंस का गालव सभागार में आयोजन किया गया था। जिसका मुख्य विषय ‘इन्नोवेशन एंड इमजिंग टेंड्स इन बिजनेस मैनेजमेंट एंड इन्फोरमेशन टेक्नालॉजी’ था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्चशिक्षा मंत्री जयभानसिंह पवैया, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.आरजे राव सहित कुलपति संगीता शुक्ला भी उपस्थित थीं। यह पूरा विवाद कार्यक्रम के दौरान जब पवैया स्टेज पर बैठे हुए थे, तभी हुआ।
जानकारी के अनुसार इसी दौरान जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलसचिव आनंद मिश्रा जो कि मंत्री नरोत्तम मिश्रा के भाई हैं ने मंत्री पवैया की तुलना गिद्ध से कर दी। जिस के जवाब में मंत्री पवैया ने कहा कि कुछ कपूतों के सिर नोचने के बाद ही नाखून काटेगा ये गिद्ध।
ऐसेे में अचानक ही जेयू परिसर दोनों के लिए अखाड़ा बन गया। साथ ही यह सब सूनते ही वहां मौजूद लोग सख्ते में आ गए। वहीं जब इस संबंध में जेयू के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों से बात की गई तो वह ऐसे किसी भी विवाद की बात से मुकर गए।
Hindi News / Gwalior / जब कुलसचिव ने की मंत्री पवैया की गिद्ध से तुलना, यह मिला जवाब