अब 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी वंदे भारत
रेलवे के द्वारा तीसरी लाइन का काम तेजी से किया जा रहा है। इस ट्रैक में आर260 रेल का इस्तेमाल किया जा रहा है। जो कि हाई-क्वालिटी के साथ 220 किलोमीटर की स्पीड से गुजरने वाली ट्रेनों का लोड ले सकती है। जिसके चलते रेलवे अब ट्रेनों की स्पीड बढ़ाएगा। एलएचबी कोच की ट्रेनों की स्पीड 110 से 130 किलोमीटर तो राजधानी, शताब्दी, दूरंतो और वंदे भारत जैसी हाई स्पीड ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाकर 130 से 160 तक कर दिया जाएगा। ऐसा होने से दिल्ली और भोपाल के सफर आधे घंटे का समय बच जाएगा।
बता दें कि, रेलवे द्वारा तीसरी लाइन बिछाने का काम दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा। जिसके लिए नए ट्रैक का संचालन भी शुरू होगा। दिसंबर को बाद चौथी लाइन का काम भी शुरू किया जाएगा।