scriptज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में हाई सिक्योरिटी, 6 तारीख को आमने-सामने होंगे भारत- बांग्लादेश | IND VS BAN: T-20 match will be played in Jyotiraditya Scindia's city | Patrika News
ग्वालियर

ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में हाई सिक्योरिटी, 6 तारीख को आमने-सामने होंगे भारत- बांग्लादेश

IND VS BAN: भारत, बांग्लादेश मैच की सुरक्षा में तैनात होगी 11 जिलों की पुलिस

ग्वालियरOct 01, 2024 / 12:38 pm

Astha Awasthi

IND VS BAN

IND VS BAN

IND VS BAN: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के माधवराव सिंधिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को टी-20 सीरीज के पहले मैच की सुरक्षा में 11 जिलों की पुलिस तैनात होगी।
बाहर से फोर्स मंगलवार को आएगा। मैच के सुरक्षा इंतजामों को कसने के लिए सोमवार को एसपी आर के सगर ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।

2 अक्टूबर को ग्लालियर आएंगी टीमें

भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा का घेरा काफी कसा रहेगा। दोनों टीम और मैच की सुरक्षा के लिए 11 जिलों से 714 पुलिस अधिकारी और जवान बुलाए गए हैं। दोनों टीम 2 अक्टूबर को ग्वालियर आ रही है। उनसे पहले मंगलवार शाम तक यह बल ग्वालियर पहुंचेगा। दरअसल पुलिस को सबसे बड़ा खुटका मैच का विरोध करने वालों से है।
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 हजार तक बढ़ेंगे किस्त के रुपए


मैच का विरोध करने वाले स्टेडियम तक पहुंचने का प्रयास कर सकते हैं। इसलिए पुलिस का फोकस स्टेडियम के रास्तों पर है। सोमवार को एसपी आरके सगर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं स्टेडियम के रास्ते और सभी मेन चौराहों पर पर्याप्त संख्या में बल रहेगा।किसी भी संदिग्ध स्टेडियम तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा। पुलिस उसे राउंडअप कर वहीं शंट करेगी।

11 जिलों की पुलिस रहेगी तैनात

इंदौर, भोपाल, राजगढ़, सागर, टीकमगढ, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर से 17 निरीक्षक, 66 उपनिरीक्षक, 404 हवलदार और सिपाही, 19 महिला उपनिरीक्षक, सूबेदार, 80 एएसआई ,हवलदार,सिपाही समेत यातायात के 137 एएसआई, एसआई समेत हवलदार और सिपाही तैनात होंगे।

Hindi News / Gwalior / ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में हाई सिक्योरिटी, 6 तारीख को आमने-सामने होंगे भारत- बांग्लादेश

ट्रेंडिंग वीडियो