scriptबिजनेसमेन ने दबा रखा था 50 करोड़ नगद, 11 करोड़ का सोना, 6 करोड़ के हीरे और जेवरात | Income tax department raid crores against bullion trader paras jain | Patrika News
ग्वालियर

बिजनेसमेन ने दबा रखा था 50 करोड़ नगद, 11 करोड़ का सोना, 6 करोड़ के हीरे और जेवरात

कारोबारी पारस जैन के तीन राज्यों में स्थित ठिकानों पर 100 से अधिक अधिकारियों की टीम द्वारा की गई तीन दिन की कार्रवाई में अताह संपत्ति का खुलासा हुआ है। आज भी कार्रवाई जारी है।

ग्वालियरMar 23, 2023 / 12:28 pm

Faiz

News

बिजनेसमेन ने दबा रखा था 50 करोड़ नगद, 11 करोड़ का सोना, 6 करोड़ के हीरे और जेवरात

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही प्रॉपर्टी डीलर और सराफा कारोबारी पारस जैन के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापामारी में अबतक उसके पास भारी मात्रा में अघोषित आय का खुलासा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पारस जैन और उसके रिश्तेदारों के पास 11 करोड़ रुपए का सोना मिला है। इसके अलावा, छापामारी में पारस जैन के बैंक लॉकर में 6 करोड़ रुपए के हीरे और जेवरात बी बरामद हो चुके हैं। यही नहीं, इस छापामार कार्रवाई में पारस जेन के पास 50 करोड़ रुपए से अधिक नगद लेनदेन की जानकारी सामने आई है।

आपको बता दें कि, पिछले तीन दिनों से चल रही इस छापामार कारर्वाई में कारोबारी पारस जैन के मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की 100 अधिकारियों की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। ये सारा खुलासा तीन दिन की कारर्वाई के दौरान हुआ है। हालांकि, आज यानी चौथे दिन भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।

 

यह भी पढ़ें- असम राइफल्स में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पैसे ऐंठने के बाद फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमाया


तीन दिन में करोड़ों का खुलासा

News

ग्वालियर में इनकम टैक्स रेड में कारोबारी पारस जैन के पास भारी सम्पत्ति का खुलासा हुआ है। पारस और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर आज चौथे दिन भी इनकमटैक्स की रेड जारी है। इनकमटैक्स टीम को पारस जैन और उसके रिश्तेदारों के पास 11 करोड़ रुपए का सोना मिला है, जिसके बिल या लेनदेन के दस्तावेज नहीं है। वहीं पारस जैन के बैंक लॉकर में 6 करोड़ रूपए के हीरे के जेवरात भी मिले हैं। जांच के दौरान जैन के 50 करोड़ रुपए के नगद लेनदेन की जानकारी सामने आई है।

//?feature=oembed

Hindi News / Gwalior / बिजनेसमेन ने दबा रखा था 50 करोड़ नगद, 11 करोड़ का सोना, 6 करोड़ के हीरे और जेवरात

ट्रेंडिंग वीडियो