वर्तमान समय में देशभर के शहरों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी हो रही है। इस गर्मी ने पेड़ों की याद दिला दी है, लेकिन मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में पदस्थ जस्टिस आनंद पाठक ने इस खतरे को पहले ही पहचान लिया था। उन्होंने आठ साल में अपने फैसलों से 26 हजार पौधे ग्वालियर चंबल […]
ग्वालियर•Jun 03, 2024 / 11:29 am•
Balbir Rawat
वर्तमान समय में देशभर के शहरों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी हो रही है। इस गर्मी ने पेड़ों की याद दिला दी है, लेकिन मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में पदस्थ जस्टिस आनंद पाठक ने इस खतरे को पहले ही पहचान लिया था। उन्होंने आठ साल में अपने फैसलों से 26 हजार पौधे ग्वालियर चंबल रीजन में रुपवा दिए। पौधे पेड़ बने या नहीं। इसका भी फीडबैक लिया।
Hindi News / Gwalior / environmental awareness फैसलों की हरियाली के किस्से पढा रही इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी