पुलिस के मुताबिक सिंधी कॉलोनी निवासी यूपी कैडर की आइपीएस दीक्षा शर्मा की रविवार को शादी थी। उनके पति सनसिटी जयपुर निवासी मणिपुर में आइएएस हैं। शादी परिणय वाटिका से थी। बारात रात को कटोराताल से उठी।आइएएस दूल्हे और आइपीएस दुल्हन की शादी में प्रशासन और पुलिस के कई अफसर बाराती थे। बारात जब परिणय वाटिका पर पहुंची उस वक्त दूल्हे की मां सुशीला सिंह के पर्स की चेन खोलकर चोरों ने जेवर का डिब्बा निकाल लिया। उसमें करीब 6 तोला वजनी सोने की मोटी चेन, तीन अंगूठियां, तीन जोड़ी कान के झुमके के अलावा सोने की चार चूडिय़ां थीं।
मैरिज गार्डन में पहुंचकर पता चली वारदात
पुलिस के मुताबिक दरवाजे पर स्वागत के बाद जब बारात मैरिज गार्डन के अंदर पहुंच गई, तब सुशीला सिंह की नजर पर्स पर पड़ी। उसमें से जेवर गायब थे तो वह भी सकते में आ गईं। परिजन को घटना बताई। हाइप्रोफाइल शादी में चोरी का पता चलने पर पुलिस भी सकते में आ गई। क्योंकि मैरिज गार्डन के बाहर भी पुलिस मौजूद थी।
पुलिस के मुताबिक दरवाजे पर स्वागत के बाद जब बारात मैरिज गार्डन के अंदर पहुंच गई, तब सुशीला सिंह की नजर पर्स पर पड़ी। उसमें से जेवर गायब थे तो वह भी सकते में आ गईं। परिजन को घटना बताई। हाइप्रोफाइल शादी में चोरी का पता चलने पर पुलिस भी सकते में आ गई। क्योंकि मैरिज गार्डन के बाहर भी पुलिस मौजूद थी।
रास्ते में खोला था पर्स, चोरों की नजर में आया
पुलिस का कहना है कि बारात कटोराताल से परिणय वाटिका के लिए चली थी। रास्ते में सुशीला सिंह ने पर्स खोलकर बेटी को कुछ जेवर दिए थे। आशंका है कि उस वक्त बारात के आसपास चोर मौजूद रहे हैं। उनकी नजर में आ गया कि पर्स में जेवर हैं।
पुलिस का कहना है कि बारात कटोराताल से परिणय वाटिका के लिए चली थी। रास्ते में सुशीला सिंह ने पर्स खोलकर बेटी को कुछ जेवर दिए थे। आशंका है कि उस वक्त बारात के आसपास चोर मौजूद रहे हैं। उनकी नजर में आ गया कि पर्स में जेवर हैं।
दरवाजे पर भीड़ का फायदा उठाया
आश्ंाका है कि चोर बारात के आसपास मंडराते रहे हैं, जब बारात दरवाजे पर पहुंची उस वक्त स्वागत के दौरान बारातियों और घरातियों की भीड़ रही है। उनके बीच में घुसकर चोरों ने सुशीला सिंह के पर्स को खोलकर जेवर उड़ा दिए।
आश्ंाका है कि चोर बारात के आसपास मंडराते रहे हैं, जब बारात दरवाजे पर पहुंची उस वक्त स्वागत के दौरान बारातियों और घरातियों की भीड़ रही है। उनके बीच में घुसकर चोरों ने सुशीला सिंह के पर्स को खोलकर जेवर उड़ा दिए।
घोड़ीवाले, ढोल ताशे वालों से पूछताछ
पुलिस बारात की वीडियो रिकार्डिंग चेक कर रही है। घोड़ी वाले, ढोलताशे बजाने वालों सहित कई लोगों को शक के दायरे में है। उनसे भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस बारात की वीडियो रिकार्डिंग चेक कर रही है। घोड़ी वाले, ढोलताशे बजाने वालों सहित कई लोगों को शक के दायरे में है। उनसे भी पूछताछ कर रही है।
चोरों की तलाश संदेहियों से पूछताछ
झांसी रोड टीआइ महेश शर्मा ने बताया कि चोरी का पता लगाने के लिए कई लोगों को संदेह के दायरे में रखा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी और वीडियो फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।
झांसी रोड टीआइ महेश शर्मा ने बताया कि चोरी का पता लगाने के लिए कई लोगों को संदेह के दायरे में रखा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी और वीडियो फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।