scriptHeavy Rain: आफत की बारिश, सड़कें लबालब, घरों में घुसा पानी, 98 साल का टूटा रिकॉर्ड | Heavy Rain in gwalior flood rain havoc weather alert rain prediction imd alert red orange alert | Patrika News
ग्वालियर

Heavy Rain: आफत की बारिश, सड़कें लबालब, घरों में घुसा पानी, 98 साल का टूटा रिकॉर्ड

Heavy Rain: 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश, ग्वालियर में 98 साल का टूटा मूसलाधार बारिश का रिकॉर्ड, बाढ़ के हालात, स्कूलों, आंगनबाडियों में छुट्टी घोषित…

ग्वालियरSep 12, 2024 / 08:58 am

Sanjana Kumar

imd alert
चौबीस घंटे से हो रही झमाझम बारिश के चलते शहर के कई क्षेत्रों में पानी भर गया। दिन भर लोग बारिश के पानी के चलते रात तक परेशान होते रहे। वहीं उपनगर ग्वालियर के शील नगर के घरों में तो बारिश के पानी के चलते सीवर लाइन ही चौक हो गई। हालात यह हो गए कि लोगों के घरों में पानी भर गया। सितंबर में 98 साल बाद शहर में लगातार मूसलाधार बारिश हुई है। जबकि बारिश ने सितंबर 2019 का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
शील नगर के पास में ही नाले का पानी बारिश के पानी के साथ घरों में घुस गया। यह पूरे क्षेत्र में पानी इस कदर था कि लोग अपने घरों तक भी पहुंचने के लिए काफी परेशान होते रहे। देर शाम तक तो एक दो परिवार अपना घर छोडकऱ अपने रिश्तेदारों के घर तक चले गए। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इससे पहले भी बारिश के दिनों में ऐसे हालात बन चुके है। वहीं उपनगर ग्वालियर के ही रानीपुर क्षेत्र में एक मकान की दीवार तक गिर गई। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।


निगम की टीम रात में निकली क्षेत्रों में


शहर के हालात ठीक नहीं होने से नगर निगम के अधिकारी अपने- अपने क्षेत्रों में रात को निकले। लेकिन निगम के जिम्मेदार अधिकारी भी कुछ क्षेत्रों में घूमकर लौट गए। इसमें अपर आयुक्त, उपायुक्त के साथ एसडीएम तक शामिल हुए।


तीन घंटे तक रेलवे स्टेशन पर नहीं रही लाइट


बारिश के चलते रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिग एरिया क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। इसमें सर्कुलेटिंग एरिया में लगी हाइमास्ट के साथ पार्किंग क्षेत्र की बिजली बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इन दिनों रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते पूरे क्षेत्र में टूट फूट हो गई है।


20 स्थानों पर भेजी फायर ब्रिगेड


बारिश के चलते कई क्षेत्रों में पानी भर गया। जिससे क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर पानी निकाला। रात 11 बजे तक फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम में 20 शिकायतें आई। जहां पर टीम ने जाकर पानी को निकाला है। वहीं कहीं स्थानों पर तो गाड़ी पहुंचने से पहले ही पानी कम हो गया।

शहर से गांव तक बिगड़े हालात…

  • ग्वालियर में कई क्षेत्रों में जलभराव
  • डबरा की शिक्षक कॉलोनी में घुसा पानी
  • भितरवार क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित
  • आंगनबाड़ी और स्कूलों मेंं छुट्टी घोषित
  • नाले में बह गया बच्चा, नहीं मिला

Hindi News / Gwalior / Heavy Rain: आफत की बारिश, सड़कें लबालब, घरों में घुसा पानी, 98 साल का टूटा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो