scriptठंड ने दी दिलों पर दस्तक, बढ़े दिल मरीज, इस सीजन में रहें अलर्ट रोजाना अस्पताल आ रहे हार्ट अटैक के 40 मामले | heart attack cases increased in winter 40 patients reach hospital daily symptoms and prevention tips by experts | Patrika News
ग्वालियर

ठंड ने दी दिलों पर दस्तक, बढ़े दिल मरीज, इस सीजन में रहें अलर्ट रोजाना अस्पताल आ रहे हार्ट अटैक के 40 मामले

ठंड बढ़ने पर बढ़ेगा रोग, इसलिए सावधानी जरूरी, बीपी बढ़ने की समस्या भी बढ़ी रहें अलर्ट…

ग्वालियरNov 20, 2023 / 07:31 am

Sanjana Kumar

heart_attack_cases_increased.jpg

मौसम में बदलाव आने के बाद कई बीमारियां बढ़ने लगी हैं। सर्दी-खांसी के साथ हार्ट के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले दस दिन से तापमान में कमी आने से दिन में धूप और सुबह-शाम ठंड का अहसास होने लगा है। इससे हर दिन करीब 40 लोगों को हार्ट अटैक हो रहा है। अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जेएएच के कार्डियोलॉजी में ही हर दिन 15 मरीज हार्ट अटैक के भर्ती हो रहे हैं। निजी अस्पतालों में भी हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ी है। सर्दी होने से बीपी बढ़ने की समस्या भी सामने आने लगी है। ऐसे मरीजों की संख्या भी अस्पतालों में बढ़ी है। नवंबर के पहले सप्ताह में ऐसे 15 मरीज आए। आने वाले दिनों में सर्दी बढ़ने पर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। पहले बुजुर्गों को हार्ट अटैक अधिक होता था, लेकिन अब युवाओं को भी हार्ट अटैक अधिक हो रहा है।ं

यह हैं लक्षण

घबराहट के साथ छाती में दर्द होना, सांस लेने में तकलीफ आना, पसीना आना। यह सभी लक्षण हार्ट अटैक के होते हैं। ऐसे में लोगों को तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए। बीपी चैक और ईसीजी करा लेना चाहिए।

 

इस तरह करें बचाव

● धूप निकलने के बाद ही गर्म कपड़े पहनकर घर से निकलें।

● खान-पान का विशेष ध्यान रखें।

● ताजा और गर्म खाना ही खाएं।

● मॉर्निंग वॉक पर जल्दी न निकलें।

● समस्या विशेषज्ञ की सलाह लें।

 

पारे की चाल- समय तापमान

सुबह 05:30 12.8

सुबह 08:30 15.0

सुबह 11:30 24.4

दोपहर 02:30 27.4

शाम 05:30 23.2

 

आंकड़ा सर्दी में और बढ़ सकता है

कुछ दिनों से सर्दी होने से हार्ट के मरीज बढ़े हैं। पहले चार-पांच मरीज रोज आते थे, लेकिन अब दस मरीज हर दिन आ रहे हैं। यह आंकड़ा धीरे-धीरे और बढ़ेगा। इससे बचने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है।
– डॉ. रवि डालमिया, कार्डियोलॉजिस्ट

सावधानी के साथ चैकअप कराएं

सर्दी होने से दिनचर्या में बदलाव आया है। दिन और रात के तापमान में काफी अंतर आने लगा है। इससे हर दिन 15 के करीब हार्ट के ही मरीज आ रहे हैं। वहीं बीपी बढ़ने की समस्या भी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में हार्ट के मरीजों को सावधानी के साथ चैकअप पर विशेष ध्यान देना है।

– डॉ. राम रावत कार्डियोलॉजी, जीआरएमसी

 

मौसम प्रभावित रहेगा, तो रहें अलर्ट

● बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह पूर्वोत्तर की ओर जा रहा है। इसके कमजोर पड़ने के बाद पूर्व की हवा थम जाएगी।

● पश्चिमी विक्षोभ भी 48 घंटे में कमजोर पड़ जाएगा। इसके कमजोर पड़ने के बाद उत्तरी हवा फिर से चलने लगेगी। 22 नवंबर के बाद ठंड बढ़ेगी।

● हवा में नमी आने से हल्के बादल छा सकते हैं। दिन में धुंध रहेगी।

● नवंबर के अंतिम सप्ताह में ठंड रफ्तार पकड़ना शुरू कर देती है। इस कारण रात में कड़ाके की ठंड बढ़ेगी।

Hindi News / Gwalior / ठंड ने दी दिलों पर दस्तक, बढ़े दिल मरीज, इस सीजन में रहें अलर्ट रोजाना अस्पताल आ रहे हार्ट अटैक के 40 मामले

ट्रेंडिंग वीडियो