4 अप्रेल से रजिस्ट्री नई गाइड लाइन पर होंगी। ग्वालियर में 44 नई लोकेशन बनाई गई हैं। अब शहर सहित जिले में 2307 लोकेशन हो गई हैं। 2023-24 में 2294 लोकेशन थीं। वरिष्ठ जिला पंजीयक दिनेश गौतम का कहना है कि केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने 100 फीसदी की बढ़ोतरी को निरस्त कर दिया था। उन लोकेशन पर 70 से 90 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
केंद्रीय मूल्यांकन समिति ने एक अप्रेल से नई गाइड लाइन लागू करने का आदेश जारी कर दिया था। इसके चलते 31 मार्च को 420 रजिस्ट्री हुई थीं, लेकिन पंजीयन महानिरीक्षक ने आचार संहिता का हवाला देते हुए गाइड लाइन लागू करने पर रोक लगा दी थी। नई गाइड लाइन लागू नहीं होने पर लोग राहत महसूस कर रहे थे। नया वित्त वर्ष आरंभ होने के दिन से ही पंजीयन विभाग का सर्वर बंद था, तीसरे दिन भी यह नहीं खुला था। लेकिन नई गाइड लाइन लागू होने के बाद रजिस्ट्री शुरू हो जाएंगी।
नई गाइड लाइन में उन कॉलोनियों में क्रेता पर बोझ आएगा, जो हाईवे के आसपास विकसित हुई हैं। इन कॉलोनी में गाइड लाइन कम थी, रजिस्ट्री अधिक थी। इस कारण नई कॉलोनी विकसित होने वाली जगहों पर गाइड लाइन बढ़ाई गई है। इससे यहां अधिक कीमत पर रजिस्ट्री होंगी।
क्षेत्र 1-10 फीसदी 10-20 फी. 20-30 फी. 30-40 फी. 40-50 फी 50-100 फी 70-90 फीसदी
डबरा 112 157 61 09 01 04 00
भितरवार 111 58 05 15 01 06 00
योग 253 381 288 102 131 162 9
(लोकेशन पर अलग-अलग गाइड लाइन बढ़ाई गई हैं। शहरी क्षेत्र में 26 फीसदी व गांव में 10.06 फीसदी की बढ़ोतरी आई है।)
क्षेत्र – बढ़ोतरी
– ग्वालियर 26 फीसदी
– डबरा 12.94 फीसदी
– भितरवार 2.6 फीसदी
(तीनों क्षेत्र में औसत बढ़ोतरी 13.84 फीसदी)
क्षेत्र – बढ़ोतरी
– ग्वालियर- 12 फीसदी
– डबरा- 8.2 फीसदी
– भितरवार- 10 फीसदी
(औसतन बढ़ोतरी 10.06 फीसदी)
– क्षेत्र – नई लोकेशन- मर्ज की डिलीट – अब कुल लोकेशन
– ग्वालियर – 44- 28- 14- 1498
– डबरा – 00- 00- 00- 476
– भितरवार – 11- 00- 00- 333
(अब शहर सहित जिले में 2307 लोकेशन हो गई हैं। 2023-24 में 2294 लोकेशन थीं।)