scriptशहर को जल्द मिलने जा रही है एलिवेटेड रोड और आईएसबीटी की सुविधा, 15 सितम्बर को गडकरी रखेंगे आधारशिला | gwalior is going to get elevated road and ISBT facility soon | Patrika News
ग्वालियर

शहर को जल्द मिलने जा रही है एलिवेटेड रोड और आईएसबीटी की सुविधा, 15 सितम्बर को गडकरी रखेंगे आधारशिला

एलिवेटेड रोड और आईएसबीटी बन जाने से शहर के विकास में चार चाँद लगने वाले वाले है। 15 सितम्बर को मिलेगी नगर को नई सौगात

ग्वालियरSep 03, 2022 / 05:12 pm

Harsh Dubey

elevated-road_1518248522.jpeg

ग्वालियर। शहर के विकास को गति देने के लिए जल्द ही एलिवेटेड रोड और आईएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस टर्मिनस ) की सुविधा नगर को मिलने जा रही है। इसकी आधारशिला 15 सितम्बर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हजीरा क्षेत्र के शर्मा फार्म हाउस पर स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पर रखेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें शहर के स्वर्ण रेखा नाले पर लगभग 15 किमी लम्बा एलिवेटेड रोड बनाने का विचार है, जिसकी मंजूरी केंद्र सरकार से मिल चुकी है।


इस कार्यक्रम की देखरेख के लिए शुक्रवार को सुबह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, एसएसपी अमित सांघी, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह व भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, निगम सभापति मनोज सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल व जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सरपंच अशोक शर्मा ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया। वहीं ऊर्जा मंत्री ने अघिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल के निरिक्षण के लिए महापौर सोभा सिकरवार मौजूद नहीं थी। ऊर्जा मंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, एलिवेटेड रोड बनने के साथ सहर तरक्की की एक नै इबारत लिखेगा और उन्होंने कहा हमारा ग्वालियर अब बदल रहा है।

यह भी पढ़ें- प्रदेश के संभागीय महाविद्यालयों में बनेंगे डिजिटल स्टूडियो, स्टूडेंट्स को मिलेंगी कई सुविधाएँ


अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा एलिवेटेड रोड
447 करोड़ की लागत से बन रहा एलिवेटेड रोड अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा। इसमें 406 करोड़ केंद्र सरकार और 41 करोड़ रुपये राज्य सरकार वहन करेगी। प्रथम चरण में वीरांगना लक्ष्मीबाई के समाधिस्थल से स्वर्ण रेखा पर ट्रिपल आईटीएम तक 6 किमी लम्बे एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा। इस एलिवेटेड रोड की चौड़ाई 16 मीटर होगी। 13 सड़कें ढलाननुमा इस 6 किमी लम्बे एलिवेटेड रोड पर बनायीं जाएँगी। वहीं दोनों छोर पर चढ़ने उतरने की सुगम व्यवस्था रहेगी।

Hindi News / Gwalior / शहर को जल्द मिलने जा रही है एलिवेटेड रोड और आईएसबीटी की सुविधा, 15 सितम्बर को गडकरी रखेंगे आधारशिला

ट्रेंडिंग वीडियो