scriptIndustry conclave Gwalior: जबलपुर, उज्जैन के बाद तीसरी इन्वेस्टर सम्मीट, ग्वालियर पर देश-विदेश की नजर | gwalior industry conclave 2024 3rd regional industry conclave investors summit 2024 investors in mp | Patrika News
ग्वालियर

Industry conclave Gwalior: जबलपुर, उज्जैन के बाद तीसरी इन्वेस्टर सम्मीट, ग्वालियर पर देश-विदेश की नजर

Industry conclave Gwalior: जबलपुर, उज्जैन के बाद तीसरी इन्वेस्टर सम्मीट, ग्वालियर पर देश के बड़े निवेशकों की नजर…

ग्वालियरAug 28, 2024 / 09:01 am

Sanjana Kumar

gwalior industry conclave
Industry conclave Gwalior: ग्वालियर में बुधवार 28 अगस्त से निवेशकों का मेला लगने जा रहा है। इस मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का ये आयोजन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दरअसल देशी-विदेशी इन्वेस्टर्स ग्वालियर की इस इन्वेस्टर्स सम्मीट में ज्यादा इंट्रेस्टेड नजर आ रहे हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि मोहन सरकार की ये इन्वेस्टर्स सम्मीट अब तक की सबसे बड़ी और शानदार इन्वेस्टर्स सम्मीट हो सकती है। खास बात ये है कि ग्वालियर-चंबल रीजन की देश के सभी प्रमुख क्षेत्रों और औद्योगिक इलाकों से बेहतर कनेक्टिविटी है। इसका बड़ा कारण ग्वालियर चंबल रीजन का 7 बड़े रोड कॉरिडोर से जुड़ा होना है।
उधर मोहन सरकार का पूरा फोकस रोजगार पर है। उम्मीद की जा रही है कि यदि सबकुछ प्लानिंग के तहत हुआ तो 28 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर मिलेंगे।

investors summit gwalior 2024

investors summit 2024 gwalior
investors summit 2024 gwalior
संबंधित खबरें:

Regional Industry Conclave 2024: एयर कनेक्टिविटी ने बढ़ाई मुश्किलें, इन्वेस्टर्स पूछ रहे सवाल…क्या करें?
investors summit 2024 gwalior

28 अगस्त को सीएम करेंगे उद्घाटन

बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (सीएम) डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में आयोजित इस रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे। प्रदेश में अगले साल होने वाली जीआईएस के पहले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन सीएम मोहन यादव करेंगे।

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी होंगे शामिल

कॉन्क्लेव का आयोजन ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में होगा। इसमें सीएम डॉ. यादव, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य सरकार के मंत्री और देश-विदेश के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं निवेशक शामिल होंगे।

Hindi News / Gwalior / Industry conclave Gwalior: जबलपुर, उज्जैन के बाद तीसरी इन्वेस्टर सम्मीट, ग्वालियर पर देश-विदेश की नजर

ट्रेंडिंग वीडियो