प्रदेश के इस शहर में सबसे कम रेट में मिलती है मेड इन यूएसए की पिस्टल
तापमान गिरने के साथ ही ठिठुरन बढ़ रही है। सुबह और शाम होने के बाद शीतलहर चलने से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। रात में कंपकंपी का अहसास हो रहा है। दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिल रही है।सरकार बदलते ही इन अधिकारियों में बढ़ी बैचेनी,भाजपा में भी खलबली
पांच दिन से ऐसा है रात का तापमान
15 दिसंबर – 6.0
16 दिसंबर – 5.1
17 दिसंबर – 6.1
18 दिसंबर – 6.5
19 दिसंबर – 4.4
20 दिसंबर – 4.0
सर्दी का तीखा वार,पारा गिरा@ 4.40, चौबीस घंटे में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम का उतार-चढ़ावसमय तापमान
रात 11.30 बजे 8.4
रात 2.30 बजे 6.4
सुबह 5.30 बजे 5.4
सुबह 8.30 बजे 6.4
सुबह 11.30 बजे 20.0
दोपहर 2.30 बजे 25.8
ट्रेन में यात्रियों के रुपए चुराकर भागी महिलाएं,फिर स्टेशन पर मिली इस हाल में
शाम होते ही छूटी कंपकंपीगुरुवार को शाम होते ही कंपकंपी का अहसास होने लगा। हालांकि दोपहर में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन दिन ढलते ही ठिठुरन बढ़ गई, जिसके चलते लोग अलाव तापते नजर आए।
बड़ी खबर : पत्थर से कुचलकर हत्या,शव मिलने से शहर में सनसनी
अभी ऐसा ही रहेगा मौसममौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार गोधा ने बताया कि अगले चौबीस घंटे मौसम ऐसा ही बना रहेगा। दिन में धूप निकलेगी और शाम होते ही हवाओं के चलते ठंड बढ़ जाएगी, तापमान लगभग ऐसा ही रहेगा।