scriptवाट्सअप पर बेटी के अश्लील फोटो देख पिता के उड़े होश, फिर सामने आई पूरी कहानी | Girl photo viral his boyfriend in social media | Patrika News
ग्वालियर

वाट्सअप पर बेटी के अश्लील फोटो देख पिता के उड़े होश, फिर सामने आई पूरी कहानी

नाबालिग लडक़ी के अश्लील फोटो खींचकर किए वायरल

ग्वालियरJun 26, 2019 / 03:29 pm

monu sahu

Girl photo viral

युवती से दोस्ती करने के बाद सोशल मीडिया में फोटो वायरल करने की दी धमकी

ग्वालियर। शहर में छेड़छाड़ और मारपीट के घटनाए कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन छेड़छाड़ सहित अन्य घटनाए सामने आती ही रहती है,जिससे अभिभावक चिंतित बने हुए है। शहर में रहने वाले एक युवक ने पहले नाबालिग लडक़ी से दोस्ती की फिर उसे बहला फुसलाकर तिघरा ले गया,जहां नहाते समय उसके अश्लील फोटो खींच लिए और बाद में उन फोटो को वायरल कर दिए।
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : गार्ड की आंखों में मिर्ची झोंककर बाल संप्रेक्षण गृह से भागे तीन किशोर, पुलिस में खलबली

लडक़ी के पिता ने जब यह फोटो देखे तो वह दंग रह गया। उसके पिता ने घर पहुंचते ही बेटी से जब इसको लेकर बातचीत की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। वह बेटी को लेकर बहोड़ापुर थाने पहुंचे और शिकायती आवेदन दिया। लडक़ी के पिता का आरोप है कि पड़ोसी युवक बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया फिर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके फोटो खींच लिए। साथ ही लडक़ी ने बताया कि युवक ने उसको धमकी दी थी कि यदि घरवालों को बताया तो वह उसका वीडियो वायरल कर देगा।
इसे भी पढ़ें : Breaking : कूलर में करंट आने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, हर आंख में आंसू

girl rape
आरोपी ने उसे धमकी दी

पीडि़त ने बहोड़ापुर थाने में शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वह बहोड़ापुर इलाके में रहती है और उसके पड़ोस में ही रहने वाले सुनील कुछ दिन पहले उसे बहला फुसलाकर तिघरा लेकर गया था। वहां जबरन उसने उसे कोल्ड ड्रिक पिला दी। कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिला हुआ था। इसलिए वह नशे में हो गई। इसके बाद उसके नहाते हुए अश्लील फोटो खींच लिए। नशा उतरने पर उन लोगों ने उसे वह फोटो दिखाए।
इसे भी पढ़ें : अब शहर में आरटीओ ने बनाए नौ रूट, इन रास्तों से गुजरेंगे टेम्पो, जानिए

सुनील के साथ उसके कुछ साथी भी आए थे। जब उसने अश£ील फोटो डिलीट करने की कहा तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर घरवालों को या किसी और को बताया तो वह यह फोटो वायरल कर देंगे। धमकी से वह डर गई इसलिए चुपचाप रही लेकिन सुनील ने इसके बाद भी वाट्सअप पर फोटो डालकर सार्वजनिक कर दिए। लेकिन पिता के वाट्सअप पर जब यह फोटो आए तो वह दंग रह गए और उन्होंने बेटी से इस बारे में पूछा तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद वह थाने और एसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंचे।

Hindi News / Gwalior / वाट्सअप पर बेटी के अश्लील फोटो देख पिता के उड़े होश, फिर सामने आई पूरी कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो