दोस्त की पत्नी पर डोली नीयत
घटना शहर के थाटीपुर इलाके की है जहां रहने वाली साल की निकिता (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसका पति एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करता है। पति की आनंद सेन नाम के युवक से दोस्ती है और इसी के कारण आनंद का अक्सर घर आना जाना होता था। निकिता ने आगे बताया कि दो दिन पहले उसका पति शादी में शामिल होने के लिए मुरैना गया था। पति की गैर मौजूदगी में आनंद नशे की हालत में घर आया और पति के बारे में पूछा। जैसे ही निकिता ने पति के शादी में शहर से बाहर जाने की बात बताई तो आनंद घर के अंदर घुस आया और जबरदस्ती करने लगा। निकिता ने विरोध किया तो आरोपी आनंद ने चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर लगा दिया और धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो दोनों बच्चों को मार डालेगा। इतना ही नहीं रेप करने के बाद भी आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो जान से मार देगा।
सुबह के नाश्ते में ढोकला खा रही थी डॉक्टर दुल्हन, ठसका लगने से मौत, शाम को आनी थी बारात
पति को बताई आपबीती
सुबह जब पति शादी से घर लौटा तो निकिता ने पति को आरोपी आनंद की काली करतूत के बारे में बताया जिसके बाद पति पत्नी को साथ लेकर थाने पहुंचा और रेप की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ ही घंटों के अंदर आरोपी आनंद को गिरफ्तार कर लिया है जिससे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि निकिता के दो बच्चे हैं जो घटना के वक्त घर पर ही थे और सो रहे थे। इसी दौरान दूसरे कमरे में ले जाकर आनंद ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया ।