पुलिस ने बताया चंदननगर में विपिन तोमर का पड़ोसी अजीत भदौरिया से शनिवार रात झगड़ा हो गया। दोनों हजीरा थाने पहुंच गए। वहां पुलिस के सामने मारपीट की। उन्हें रोका तो थाने में रखी गाडिय़ां तोड़ी। घटना में अजीत की तबियत बिगड़ गई।
अजीत के परिजन का आरोप है, अजीत और विपिन के बीच झगडा हुआ था। अजीत शिकायत करने थाने गया। उस पर केस ठोंक दिया। उसकी तबियत बिगड़ी तो पुलिस उसे सिविल अस्पताल ले गई। सुबह उसका बीपी बढ़ा था। चिकित्सकों ने जेएएच ले जाने के लिए कहा। लेकिन पुलिस तीन घंटे टालती रही। उसकी वजह नहीं बताई। परिवार के साथ पुलिस ने अभद्रता की।
पुलिस पर आरोपी ने हावी होने की कोशिश की, इसमें उसके परिजन भी शमिल रहे। इसलिए वाहन रोकने की कोशिश करने वाले पर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है। थाने और अस्पताल में हंगामा करने वाले को जेल भेजा है।