scriptFlight: फाइनली दिवाली पर मिली बड़ी सौगात, 2 बड़े शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरु | Flights to Hyderabad and Ahmedabad resumed | Patrika News
ग्वालियर

Flight: फाइनली दिवाली पर मिली बड़ी सौगात, 2 बड़े शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरु

Flight:: अब तीन शहरों से बढ़कर 5 शहरों के लिए ग्वालियर से फ्लाइट मिल सकेगी…..

ग्वालियरOct 17, 2024 / 12:49 pm

Astha Awasthi

Flights

Flights

Flight फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों को दीपावली से पहले दो शहरों के लिए फ्लाइट सेवा की बड़ी सौगात मिल गई है। अब हैदराबाद और अहमदाबाद के यात्री 27 अक्टूबर से फ्लाइट से आ जा सकेंगे। एयरपोर्ट ने अपना विंटर सीजन का प्लान लागू कर दिया है। इसके तहत पिछले तीन महीने से ग्वालियर शहर से बंद चल रही हैदराबाद और अहमदाबाद की फ्लाइट को इस प्लान में लिया गया है।
वहीं इस बेंगलुरु के लिए एक से बढकऱ दो फ्लाइट हो गई हैं। वहीं अब तीन शहरों से बढ़कर 5 शहरों के लिए ग्वालियर से फ्लाइट मिल सकेगी। अभी मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु के लिए फ्लाइट चल रही हैं। अहमदाबाद और हैदराबाद भी जुड़ जाएंगे।
ये भी पढ़ें: 68 साल बाद होगा बदलाव, एमपी के 5 बड़े जिलों में बनेंगे 150 नए ब्लॉक


विंटर सीजन में यह रहेगा समय

-एयर इंडिया (डेली) बेंगलुरु से सुबह 8.45 बजे आकर 9.15 बजे दिल्ली जाएगी।
-इंडिगो (डेली) दिल्ली से दोपहर 12 बजे आकर 12.35 बजे दिल्ली जाएगी।

-एयर इंडिया (बुधवार, गुरुवार) हैदराबाद से दोपहर 12.30 बजे आकर 1.05 बजे हैदराबाद जाएगी।

-अकासा (सोमवार) अहमदाबाद से दोपहर 1 बजे आकर 1.35 बजे अहमदाबाद जाएगी।
-एयर इंडिया (डेली) बेंगलुरु से दोपहर 1.50 बजे आकर 2.20 बजे बेंगलुरु जाएगी।

-इंडिगो (डेली) मुंबई से दोपहर 2 बजे आकर 2.30 बजे मुंबई जाएगी।

-एयर इंडिया (डेली) दिल्ली से दोपहंर 3.05 बजे आकर 3.35 बजे बेंगलुरु जाएगी।

Hindi News / Gwalior / Flight: फाइनली दिवाली पर मिली बड़ी सौगात, 2 बड़े शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरु

ट्रेंडिंग वीडियो