ढोल नगाड़े के साथ कर्मवीरों का सम्मान शहर के इंदिरा गांधी चौराहे पर समाजसेवियों ने मंगलवार को शहर टीआई उदय भान सिंह यादव, देहाती टीआई शैलेंद्र सिंह कुशवाहा और यातायात प्रभारी आदित्य मिश्रा और नगर रक्षा समिति के लोगों का समाजसेवियों ने फूलों की माला पहनाकर और साफा पहनाकर कर्मवीरों का सम्मान किया। इस दौरान करीब तीन दर्जन कर्मवीरों का सम्मान ढोल नगाड़े के साथ हुआ। कई अधिकारी व कर्मचारियों ने लॉकडाउन के चलते स्वयं को होमआइसोलेट कर रखा है तथा घर के एक कमरे में रहकर पत्नी व बच्चों से भी दूरी बनाए रखी हैं।
2.5 लाख रुपए राशन बांटा
टीम नेकी की दीवार का नेतृत्व कर रहे व्यवसाई मनोज जैन 5 वाहनों से जरूरतमंदों को न केवल राशन पहुंचा रहे हैं, बल्कि उनकी टीम अब तक 2.5 लाख रुपए की नि:शुल्क खाद्य सामग्री ऐसे परिवारों को बांट चुके हैं, जिनके घरों में लॉकडाउन के चलते राशन खत्म हो गया। जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए जैन के साथ 50 लोगों की टीम लगी हुई है। जिनमें 15 लोग राशन पैक करने का काम कर रहे हैं तथा 20 से 25 लोग आमजन को थोक रेट में राशन उपलब्ध में जुटे हैं।