scriptSpecial Train: 5 राज्यों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों में होगा स्टॉपेज | Festival Special Train will run between 5 states | Patrika News
ग्वालियर

Special Train: 5 राज्यों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों में होगा स्टॉपेज

Festival Special Train:यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के मध्य दो फेरे के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा…..

ग्वालियरNov 04, 2024 / 11:02 am

Astha Awasthi

Special Train

Special Train

Festival Special Train: छठ पूजा के दौरान रेलवे ने यात्रियों को बड़ी रहात दी है। अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के मध्य दो फेरे के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा।
ट्रेन 08795 / 08796 दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग, फेस्टिवल स्पेशल, दुर्ग से 7 और 10 नवंबर को तथा अमृतसर से 9 और 12 नवंबर को दो फेरे के लिए चलेगी। स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 2 जनरल, 12 स्लीपर, 02 एसी कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन


इन स्टेशनों में होगा स्टॉपेज

08795 दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से सुबह 11.10 बजे रवाना होकर रायपुर 11.45 बजे, दूसरे दिन ग्वालियर 7.28 बजे, आगरा कैंट 9.38 बजे, दिल्ली सफदरगंज दोपहर 2.25 बजे होते हुए रात 12.05 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी ।
वहीं 08796 अमृतसर-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल अमृतसर से रात 1.50 बजे रवाना होकर ग्वालियर शाम 5.28 बजे और रायपुर दूसरे दिन दोपहर में 2.05 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।

Hindi News / Gwalior / Special Train: 5 राज्यों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों में होगा स्टॉपेज

ट्रेंडिंग वीडियो