पीड़िता ने बताई आपबीती
40 साल की पीड़ित महिला नंदिनी (बदला हुआ नाम) मूल रूप से मुरैना की रहने वाली है और वर्तमान में ग्वालियर के बहोड़ापुर में रहती है। पीड़िता नंदिनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 5 अक्टूबर को वो तबीयत खराब होने के कारण जया आरोग्य अस्पताल स्थित माधव डिस्पेंसरी पर गई थी। जहां काफी भीड़ थी वो अपने नंबर का इंतजार कर रही थी इसी दौरान एक व्यक्ति उसके पास आया और अपना नाम राजू पंडित बताते हुए उससे कहा कि आपकी तबीयत खराब लग रही है और यहां पर काफी भीड़ है चलिए आपको अच्छे डॉक्टर के पास ले चलता हूं। वो उसके साथ चली गई, आरोपी उसे डॉक्टर पृथ्वीराज गोस्वामी के पास श्रीराम कॉलोनी में लेकर पहुंचा। पहले तो राजू उसे डॉक्टर के कमरे में छोड़कर चला गया और फिर अचानक अंदर आकर उसे धक्का देकर पलंग पर गिरा दिया। पलंग पर गिरते ही डॉक्टर ने उसके पैर पकड़ लिए और असिस्टेंट राजू ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद राजू ने उसे पकड़ा और डॉक्टर ने गलत काम किया।
जेठ के बेटे ने पीटा, बिस्तर से बांधकर रातभर ज्यादती की, सुबह भागकर थाने पहुंची महिला
3 लाख रुपए देकर दी मुंह बंद रखने की धमकी
नंदिनी (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि रेप के बाद अचानक किसी ने डॉक्टर के क्लीनिक का दरवाजा खटखटाया तो आरोपियों ने उसे वहां से भगा दिया। पीड़िता नंदिनी ने तुरंत डायल 100 पर फोन किया और झांसी रोड थाने पहुंची। पीड़िता का आरोप है कि थाने के अंदर ही डॉक्टर ने उसे 3 लाख रुपए दिए और उससे कहा कि ये पैसे ले लो और अपना मुंह बंद रखो। मुंह खोलोगी तो जान से मार देंगे, तभी पीड़िता के परिजन वहां पर पहुंच गए जिसके बाद उसने आरोपी के पैसे उसे लौटा दिए और 6 अक्टूबर को वो एसएसपी के पास पहुंची और तब कहीं जाकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हो पाया।