मान सरोवर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेन्टर भोपाल के विभागाध्यक्ष डॉ. पांडे ने पत्रिका को यह जानकारी देते हुए बताया कि देश में डॉक्टरों की कमी को केवल आयुष डॉक्टरों से ही पूरी की जा सकती है। प्रदेश में तीन हजार आयुष डॉक्टर्स समेत भारत में प्रतिवर्ष लगभग तीस हजार आयुष डॉक्टर्स डिग्री लेकर निकल रहे हैं। फिलहाल देश भर में पांच लाख से ज्यादा आयुष डॉक्टर्स सरकारी सेवाओं के इंतजार में हैं।
डॉ. पांडे ने केन्द्र सरकार से कहा है कि वह जनमानस को पूरी तरह से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना चाहती है तो आयुष डॉक्टरों की सेवाएं लेने पर गंभीरता के साथ विचार कर निर्णय ले इससे जहां स्वास्थ्य सेवाएं सुधरेंगी वहीं आयुष डॉक्टरों को रोजगार मिलेगा।