एक्टिव हो गया पश्चिमी विक्षोभ
जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। पश्चिमी राजस्थान के पास चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। इससे हवा का रुख पश्चिम से हो गया है। अरब सागर से नमी आ रही है। इसके अलावा पश्चिमोत्तर भारत में 260 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से जेट स्ट्रीट हवा चल रही है। इन सभी कारणों से मौसम बदल गया है। आसमान साफ होने से सुबह से तेज धूप निकल रही है, जिससे दिन में सर्दी कम रही। रात का तापमान भी उछल गया, जिससे रात में भी सर्दी कम रही। इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, जैसे जिलों में मध्यम कोहरे छाया रहेगा। अगले 48 घंटों में ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश के भी संकेत है। ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, मुरैना, भिंड में हल्की बारिश भी हो सकती है।