scriptPatrika Positive : 14 दिन पहले कोरोना से मां को खोया, खुद भी संघर्ष कर हुए स्वस्थ, अब प्लाज़्मा देकर बचाई 2 लोगों की जान | CSP Ratnesh Singh Tomar recover from corona than donate plasma | Patrika News
ग्वालियर

Patrika Positive : 14 दिन पहले कोरोना से मां को खोया, खुद भी संघर्ष कर हुए स्वस्थ, अब प्लाज़्मा देकर बचाई 2 लोगों की जान

CSP रत्नेश तोमर के जज़्बे को सलाम, कोरोना में मां को खोया, खुद स्वस्थ हुए तो किया प्लाज़्मा डोनेट, लोगों से भी की प्लाज़्मा दान करने की अपील।

ग्वालियरMay 12, 2021 / 08:01 pm

Faiz

Patrika Positive News

Patrika Positive : 14 दिन पहले कोरोना से मां को खोया, खुद भी संघर्ष कर हुए स्वस्थ, अब प्लाज़्मा देकर बचाई 2 लोगों की जान

ग्वालियर/ कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन को व्यवस्थित बनाने के लिये पुलिस की अहम भूमिका देखने को मिली है। पुलिस एक तरफ तो लोगों को नियमों का पालन करा रही है, तो वहीं कुछ जगहों को छोड़ दें, तो पुलिस द्वारा संकट की इस घड़ी में परेशान होती इंसानियत की मदद के कर्य भी किये जा रहे हैं। संकट की इस घड़ी में मानवता की एक बड़ी मिसाल ग्वालियर के सीएसपी रत्नेश सिंह तोमर ने भी दी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- International Nurse Day : नर्सों ने की देश से कोरोना महामारी खत्म करने की प्रार्थना, जानिये इस दिन का महत्व और इतिहास


खुद तो कोरोना से जीत गए, लेकिन मां को नहीं बचा सके चिकित्सक

लोगों को लॉकडाउन और नियमों का पालन कराने के लिये सड़कों पर उतरे सीएसपी रत्नेश सिंह तोमर आमजन को समझाते समझाते खुद संक्रमण के शिकार हो गए थे। उनके संक्रमित पाए जाने के साथ हालही में उनकी मां ऊषा देवी भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं। दोनों का एक ही अस्पताल में इलाज चला। सीएसपी रत्नेश सिंह तोमर तो कोरोना से जंग जीतकर घर लौट आए, लेकिन चिकित्सक उनकी मां को नहीं बचा सके। हालांकि, दुख के इस पहाड़ के बीच भी सीएसपी रत्नेश सिंह तोमर जल्द से जल्द बीमारी से उबरे और तुरंत देश सेवा की नियत से एक बार फिर ड्यूटी जॉइन की।

Patrika Positive News

 

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

https://www.dailymotion.com/embed/video/x814dxu

Hindi News / Gwalior / Patrika Positive : 14 दिन पहले कोरोना से मां को खोया, खुद भी संघर्ष कर हुए स्वस्थ, अब प्लाज़्मा देकर बचाई 2 लोगों की जान

ट्रेंडिंग वीडियो