scriptकोरोना वायरस : ग्वालियर में 31 तक हो सकता है लॉक डाउन! | Coronavirus : Gwalior may be locked down till 31 march 2020 | Patrika News
ग्वालियर

कोरोना वायरस : ग्वालियर में 31 तक हो सकता है लॉक डाउन!

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मरीज

ग्वालियरMar 23, 2020 / 02:58 pm

monu sahu

कोरोना वायरस : ग्वालियर में 31 तक हो सकता है लॉक डाउन!

कोरोना वायरस : ग्वालियर में 31 तक हो सकता है लॉक डाउन!

ग्वालियर। कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए ग्वालियर जिले में अभी 24 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया है। जिसे 31 मार्च तक भी किया जा सकता है। इस दौरान दवाई, फल सब्जी, डीजल-पेट्रोल समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं के अलावा कोई सामग्री नहीं मिलेगी। व्यवसायिक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। शादी समारोह, मेला, हाट बाजार नहीं लगेंगे। दस से ज्यादा लोग इक_ा नहीं हो सकेंगे। साथ ही जिले से बाहरी व्यक्ति का प्रवेश बंद रहेगा। जरूरी होने पर उसकी जांच की जाएगी तब कहीं उसे प्रवेश मिल सकेगा।
कोरोना वायरस का कहर : लॉक डाउन में फ़िज़ूल घूमने वालों पर करो एफआईआर,एडीजी ने दिए निर्देश

कोरोना वायरस : ग्वालियर में 31 तक हो सकता है लॉक डाउन!
जारी आदेश में उल्लेख किया है कि 23 से 24 मार्च तक जिले में राशन, दूध, दवाई, डीजल, पेट्रोल ,सब्जी समेत अन्य आवश्यक वस्तुएं के क्रय-विक्रय पर रोक रहेगी। जिले से बाहर से आने वालों की पहले जांच होगी। इसके बाद ही प्रवेश दिया जा सकेगा। कलेक्टर के मुताबिक जिले की सारी सीमाएं सील कर दी गई हैं। वहीं सूत्रों से पता चला है कि जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे 31 मार्च तक किया जा सकता है। हालांकि अभा प्रशासन की ओर से इस तरह के आदेश जारी नहीं किए गए है लेकिन शाम तक इस पर निर्णय लिया जा सकता है।
आधी रात को घर का दरवाजा खुलवाया फिर चाकू अड़ाकर युवक से की घिनौनी हरकत

कोरोना वायरस : ग्वालियर में 31 तक हो सकता है लॉक डाउन!
वाहन सभी बंद रहेंगे
कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अभी ग्वालियर जिले में न तो कोई व्यवसायिक वाहन प्रवेश कर सकेंगे और ना ही बाहर का वाहन जिले में प्रवेश कर सकेगा। निजी बसें ,आटो समेत अन्य सभी व्यवसायिक वाहन बंद रहेंगे। जिला चिकित्साय में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया है। खांसी-जुकाम के लिए अलग से ओपीडी की व्यवस्था की गई है। पर्चे बनाने के लिए उनका काउंटर अलग से बना दिया है। ट्रोमा सेंटर के पास स्थापित कक्ष में 24 घंटे एक डॉक्टर व एक सहायक मौजूद रहेगा।
MP के इस शहर में तीन दिन सिर्फ किराना, दूध, दवा और सब्जी मिलेगी, बाकी सब बंद

कोरोना वायरस : ग्वालियर में 31 तक हो सकता है लॉक डाउन!
एडीजी राजा बाबू सिंह ने यह दिए है निर्देश
एडीजी राजा बाबू सिंह ने रेंज के सभी एसपी को निर्देश दिए है कि कोरोना वायरस को लेकर जारी एडवाइजरी में खासकर लोगों के बीच बातचीत के दौरान एक मीटर की दूरी के नियमों का पालन किया जाए। जो लोगों पालन नहीं कर रहे हैं उन पर सख्ती की जाए। साथ ही ऐसे लोगों पर धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि दूसरों की जान को जोखिम में डालने के लिए यह हताश स्थिति, कठोर और हताश करने वाले उपायों की मांग करती है। हमें किसी भी कीमत पर इस वायरस को फैलने नहीं देना चाहिए।
coronavirus 2020 : अंचल के व्यवसाई व उद्योगपति 22, 23 और 24 तक बंद रखे अपने प्रतिष्ठान : चेम्बर ऑफ कॉमर्स

bhilwada_curfew1.jpg
कालाबाजारी करने वालों पर एफआईआर
वहीं सेनिटाइजर और माक्स की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एफआईआर इंदरगंज थाने में दर्ज हुई है। यहां फरियादी अवधेश सिंह भदोरिया ने बताया शहर के कई मेडिकल स्टोर और दवा विक्रेता कोरोना वायरस के चलते हुए अति आवश्यक इन सामानों की कालाबाजारी कर रहे हैं उनके खिलाफ एफआइआर कराई गई है। हालांकि अभी किसी कारोबारी की पहचान नहीं हुई है इसलिए अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
कोरोनावायरस का कहर : 75 वर्ष पुराने मंदिर में भक्तों का प्रवेश बंद

एडीजी राजा बाबू ने सभी एसपी को दिए निर्देश, कोरोनावायरस को फैलने नहीं दिया जाए
पूर्ण रूप से बंद रहा ग्वालियर चंबल संभाग
ग्वालियर शहर में लगातार मिल रही संदिग्धों की संख्या को मदद्ेनजर रखते हुए ग्वालियर कलेक्टर ने 22 मार्च से लेकर 24 मार्च तक के लिए जिले में लॉक-डॉउन घोषित कर दिया है। इस दौरान दवा, दूध,फल,सब्जी, राशन, स्वास्थ सेवाएं, विद्धुयत सेवाएं, पेयजल सफाई आदि सेवाओं को छोड़कर शासकीय एवं अशासकीय सेवाएं व लोकल आवागमन के वाहनों का संचानल बंद रहेगा। साथ ही लोगों से अपील भी कि गई है कि लॉक डाउन से आपको डरने की जरूरत नहीं है। यह आपकी सुविधा के लिए है।ताकि आप भी कोरोना वायरस से प्रभावित ना हो। लॉक डाउन आपकी सुरक्षा के लिए किया जा रहा है। आप भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र से दूर रहें और खुद की सुरक्षा पर ध्यान दें। रविवार को जनता कफ्र्यू के दौरान ग्वालियर चंबल संभाग पूरी तरह से बंद रहा और शहर व चंबल की सभी सड़कों पर सन्नाटा देखा गया।

Hindi News/ Gwalior / कोरोना वायरस : ग्वालियर में 31 तक हो सकता है लॉक डाउन!

ट्रेंडिंग वीडियो