ग्वालियर

5वीं मंजिल से गिरी कॉन्स्टेबल की पत्नी, मौत के बाद पिता ने लगाए हत्या के आरोप

गुरूवार को पुलिस कॉन्स्टेबल की पत्नी छत से गिर गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला के पति का कहना है कि मायके जाने से मना करने पर नाराज होकर उसने छत से छलांग लगा ली। महिला के पिता ने दामाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ग्वालियरJan 24, 2025 / 04:03 pm

Avantika Pandey

Constable wife suicide in Gwalior

Constable Wife Suicide : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरूवार को पुलिस कॉन्स्टेबल की पत्नी छत से गिर गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक महिला के पति का कहना है कि मायके जाने से मना करने पर नाराज होकर उसने छत से छलांग लगा ली। वहीं महिला के पिता ने अपने कॉन्स्टेबल दामाद पर मारपीट और हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये भी पढें – बड़ी खबर : एमपी में मेधावी छात्रों को मिलेगी स्कूटी, यहां हुई शुरुआत

7 साल पहले हुई थी शादी

ये पूरा मामला(Constable Wife Suicide) ग्वालियर जिले के बहोड़ापुर का बताया जा रहा है। बहोडापुर में मानपुर (राजवाड़ा) फेज 2 मल्टी में रहने वाले आरक्षक दिलीप सिंह राठौर की पत्नी आरती (25) गुरुवार शाम पांचवीं मंजिल से गिर गई। पांचवीं मंजिल से नीचे गिरने पर महिला के सिर में गहरी चोट आई। रात करीब 11.30 बजे अस्पताल में इलाज के दौरान महिला(Constable Wife Suicide) ने दम तोड़ दिया। दिलीप राठौर थाटीपुर थाने में आरक्षक है। आरती से सात साल पहले उसकी शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। दिलीप राठौर ने पुलिस को बताया, घटना के वक्त वो और उसका भाई भी घर पर थे लेकिन इनको आरती के इरादों का अहसास तक नहीं हुआ।
ये भी पढें – सीएम मोहन की 4 घोषणाएं, प्रदेश को 180 करोड़ के ब्रिज, 3 हजार करोड़ के एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक महिला(Constable Wife Suicide) के पिता रामरूप ने अपने आरक्षक दामाद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैँ। रामरूप का कहना है कि दिलीप राठौर ने आरती से मारपीट की और बालकनी से फेंककर उसकी हत्या कर दी। घर की बालकनी में खून के धब्बे भी लगे है। आरती के पिता ने कहा कि दिलीप राठौर मेरी बेटी के साथ मारपीट करता था क्योंकि उसे दूसरी शादी करनी थी। दूसरी शादी करके उसे 15 लाख रुपए मिलते इसलिए वो मेरी बेटी से पीछा छुड़ाना चाहता था।
ये भी पढें – मध्यप्रदेश की बेटियों ने सफलता की भरी उड़ान, बढ़ाया प्रदेश का मान

मौत से पहले पिता से की थी बात

पुलिस को दिए गए बयान में रामरूप ने बताया की घटना वाले दिन दोपहर 3 बजे आरती से मेरी फोन पर बात हुई थी। उसने रोते हुए बताया था कि दिलीप मेरे साथ मारपीट कर रहा है। पति-पत्नी का झगड़ा समझकर हमने बात को टाल दिया। रात करीब 8 बजे उसके छत से गिरने की खबर मिली।
ये भी पढें – मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ लोकायुक्त में केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस(Constable Wife Suicide) की टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह ने आरती के पति दिलीप राठौर का ब्यान दर्ज किया है। वहीं घर के आस-पास रहने वाले लोगों से भी घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Gwalior / 5वीं मंजिल से गिरी कॉन्स्टेबल की पत्नी, मौत के बाद पिता ने लगाए हत्या के आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.