सिरसौद गांव में स्कूल के पास स्थित मस्जिद और मंदिर से धर्म गुरुओं ने खुद आगे आकर लाउड स्पीकर हटवाया। इस संबंध में ग्वालियर एसडीओपी संतोष पटेल की समझाइश पर गांव के लोग राज्य सरकार के निर्देश का स्वेच्छा से पालन कर रहे हैं। इस दौरान मुसलमानों के लिए विशेष दिनों में से एक जुमें की नमाज से पहले ही समुदाय के लोगों ने मस्जिद के मीनारे पर लगे माइक हटा लिए। यही नहीं यहां रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों ने भी नजदीक ही स्थित शिव मंदिर पर लगा लाउड स्पीकर भी उतार दिया। इसपर पुलिस प्रशासन की ओर से धर्म गुरुओं के सहयोग को देखते हुए उनका फूल माला और शाल से सम्मान भी किया।
यह भी पढ़ें- इस गांव में आने से डरते हैं लोग, यहां कोई शादी भी नहीं करता, गंभीर है वजह
धर्मगुरुओं का फैसला
धर्मगुरुओं का कहना है कि अबतक लाउड स्पीकर के कारण किसी को दिक्कत तो नहीं हुई है। लेकिन सरकार ने इसपर फैसला लिया है तो कारण जानकर ही लिया होगा, ऐसे में हम सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए एक साथ मिलकर ही धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर उतारेंगे।
यह भी पढ़ें- नई सरकार बनते ही लाडली बहना योजना को लेकर सामने आए नए आदेश, पढ़ें पूरी खबर
सीएम यादव के निर्देश
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शपथ ग्रहण करने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक के में ये निर्देश दिए थे कि धार्मिक स्थलों पर अब से सिर्फ एक स्पीकर लगाने की अनुमति रहेगी। इसके अलावा लगाए गए अन्य सभी स्पीकरों को उतारा जाए।