ग्वालियर

रेलवे ने गर्मी में बढ़ा दी यात्रियों की मुसीबत, 24 मई तक निरस्त कर दीं दो बड़ी ट्रेनें

भरी गर्मी में यात्रियों की मुसीबत बढ़ा दी

ग्वालियरApr 24, 2022 / 06:15 pm

deepak deewan

भरी गर्मी में यात्रियों की मुसीबत बढ़ा दी

ग्वालियर. रेलवे ने भरी गर्मी में यात्रियों की मुसीबत बढ़ा दी है। ग्वालियर से होकर गुजरनेवाली दो अहम ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है. शनिवार से जहां छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के पहिए थम गए हैं वहीं 26 अप्रैल से समता एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया है। गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस 28 अप्रैल से निरस्त रहेगी। और तो और रेलवे ने इन ट्रेनों के बदले कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रैक अपग्रेडेशन कार्य के चलते रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों को रद्द किया है।
ग्वालियर से होकर गुजरनेवाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शनिवार से रद्द की गई है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार इसे 23 मई तक निरस्त किया गया है. रेलवे द्वारा जारी की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आगामी 23 मई तक निरस्त रहेंगी।
इसी प्रकार 26 अप्रैल से 24 मई तक समता एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है।रेलवे की आधिकारिक जानकारी के अनुसार विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस अप्रैल माह में 26, 27, 28, 30 तारीख तक व मई माह में 1, 2, 4, 5, 7, 8, 10, 11, 14, 15, 17, 18, 19, 21 व 22 तारीख को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस अप्रैल माह में 28, 29, 30 तारीख को व मई माह में 2, 3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 24 तारीख को रद्द रहेगी।
क्षेत्र के यात्रियों के लिए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और समता एक्सप्रेस बहुत अहम ट्रेनें हैं जिनके निरस्त हो जाने से यात्रियों की मुसीबतें इस गर्मी के मौसम में और बढ़ने वाली हैं। जानकारी के अनुसार रेलवे ने ट्रैक अपग्रेडेशन कार्य के चलते कुल 22 ट्रेनें को रद्द किया है जिनमें से ये दो ट्रेनें भी शामिल हैं। इन ट्रेनों के बदले रेलवे ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी होना तय है।

Hindi News / Gwalior / रेलवे ने गर्मी में बढ़ा दी यात्रियों की मुसीबत, 24 मई तक निरस्त कर दीं दो बड़ी ट्रेनें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.