अस्पताल में भर्ती था ससुर और सास को होटल में ले गया दामाद, कर डाला कांड
आरोपी रवि ने युवती के फोटो एडिट कर उनके अश्लील पोस्टर बनवाए और युवती के मोहल्ले में चिपका दिए। युवती व उसकी मां जब घर से बाहर निकले तो उन्हें इस बात का पता चला। उन्होंने तुरंत उन पोस्टर्स को हटवाया लेकिन आरोपी रवि इतने पर नहीं माना और उसने इंस्टाग्राम पर युवती के अश्लील फोटोज वायरल कर दिए। जब युवती को इसका पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि युवती पहले भी रवि के खिलाफ शिकायत कर चुकी है और तब भी रवि को गिरफ्तार किया गया था लेकिन छूटने के बाद उसने फिर से युवती को परेशान करना शुरू कर दिया।