scriptएक तरफा इश्क में ‘दोस्त’ ने एडिट कर मोहल्ले में चिपका दिए लड़की के अश्लील पोस्टर.. | Cheap act of one sided lover edited and pasted obscene posters of girl in neighborhood | Patrika News
ग्वालियर

एक तरफा इश्क में ‘दोस्त’ ने एडिट कर मोहल्ले में चिपका दिए लड़की के अश्लील पोस्टर..

Cheap act of one sided lover: लड़की आरोपी को अपना दोस्त समझती थी और उससे बातचीत करती थी लेकिन आरोपी उसे मन ही मन पसंद करता था शादी से इंकार किया तो कर दिया बदनाम..।

ग्वालियरOct 12, 2024 / 08:57 pm

Shailendra Sharma

Cheap act of one sided lover
Cheap act of one sided lover: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक लड़की को बदनाम करने के लिए सिरफिरे आशिक ने उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील पोस्टर बनाकर मोहल्ले में चिपका दिए। आरोपी ने लड़की के अश्लील फोटो इंस्टाग्राम पर भी वायरल किए हैं। पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि पीड़िता और आरोपी आपस में दोस्त थे लेकिन लड़का लड़की को एक तरफा प्यार करने लगा था।
आरोपी युवक का नाम रवि शर्मा है जो किराने की दुकान चलाता है। 23 साल की पीड़ित युवती के मुताबिक आरोपी को वो अपना दोस्त समझती थी और उससे फोन पर भी बातचीत करती थी। लेकिन रवि उससे मन ही मन प्यार करने लगा और एक दिन उसने अपने प्यार का इजहार किया। युवती ने इंकार करते हुए रवि से बातचीत बंद कर दी तो उसने बदनाम करने की धमकी दी और फिर जो हुआ वो युवती ने सपने में भी नहीं सोचा था।

यह भी पढ़ें

अस्पताल में भर्ती था ससुर और सास को होटल में ले गया दामाद, कर डाला कांड



आरोपी रवि ने युवती के फोटो एडिट कर उनके अश्लील पोस्टर बनवाए और युवती के मोहल्ले में चिपका दिए। युवती व उसकी मां जब घर से बाहर निकले तो उन्हें इस बात का पता चला। उन्होंने तुरंत उन पोस्टर्स को हटवाया लेकिन आरोपी रवि इतने पर नहीं माना और उसने इंस्टाग्राम पर युवती के अश्लील फोटोज वायरल कर दिए। जब युवती को इसका पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रवि को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि युवती पहले भी रवि के खिलाफ शिकायत कर चुकी है और तब भी रवि को गिरफ्तार किया गया था लेकिन छूटने के बाद उसने फिर से युवती को परेशान करना शुरू कर दिया।

Hindi News / Gwalior / एक तरफा इश्क में ‘दोस्त’ ने एडिट कर मोहल्ले में चिपका दिए लड़की के अश्लील पोस्टर..

ट्रेंडिंग वीडियो