ग्वालियर। ग्वालियर में चल रही बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पूर्व सुबह 3 बजे तक पार्टी नेता शहर में घुमते रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पार्टी के छोटे झंडे और कम पोस्टर देख नाराज हो गए।
कार्यसमिति की तैयारियों का फाइनल टच देखने और शहर में हो रही साज सज्जा का निरीक्षण करने के लिए केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने देर रात सभी जगह भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने छोटे साइज के झंडे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों का संदेश देने वाले पोस्टर कम संख्या में देखकर सभी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत प्रचार की बजाय पार्टी के सिद्धांतों पर चलने की नसीहत दे डाली।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शहर की पहचान और पार्टी के शीर्ष पुरुषों के संदेशों को ज्यादा महत्व दिया जाए। शहर में जाने से पहले उन्होंने स्टेशन पर आकर पूरे परिसर में घूमकर स्वच्छता को देखा। इसके बाद बाहर पंडाल में आकर आने वाले अतिथियों के जलपान की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
किसी को असुविधा न हो
उन्होंने यातायात और स्वागत की व्यवस्था को संभाल रहे कार्यकर्ताओं से कहा कि स्टेशन के प्लेटफार्म से लेकर ठहरने के स्थान तक किसी भी सदस्य को असुविधा नहीं होनी चाहिए, सभी कार्यकर्ता जिम्मेदारी से अपना काम करें।
देर रात तक शहर और सड़कों पर साज सज्जा का निरीक्षण करने के लिए निकले नरेन्द्र सिंह तोमर ने होर्डिंग्स कम लगे देखकर संबंधित समिति के सदस्यों से कम संख्या में होर्डिंग लगे होने को लेकर जवाब मांग लिया। इसके साथ ही सिंगल कटआउट और व्यक्तिगत प्रचार को प्रदर्शित करने वाले होर्डिंग्स पर भी उन्होंने आपत्ति जताई।
बता दें कि स्टेशन से रेसकोर्स रोड, गोला का मंदिर रोड, मेला ग्राउंड के पीछे स्थित मार्ग और सात नंबर चौराहे से लेकर आयोजन स्थल तक के मार्ग पर भाजपा ने अलग-अलग कटआउट, झंडे-बैनर और पोस्टर लगाए हैं। इनमें शताब्दी वर्ष के संदेश देने वाले होर्डिंग्स और बैनर बहुत ही कम संख्या में लगे हैं।
मुख्यमंत्री कल आएंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंग्लैंड यात्रा से मुंबई होते हुए ग्वालियर आएंगे। चौहान 29 सितंबर को सुबह 9.30 बजे विमान से ग्वालियर पहुचेंगे। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के बाद इसी दिन दोपहर 3 बजे विमान से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
हर रूट पर ली जानकारी
कार्यसमिति में प्रदेश के सभी शहरों से आ रहे मंत्री, विधायक और अन्य वरिष्ठ नेताओं को जिन रास्तों से जाना है, उन सभी का भ्रमण रात में तोमर ने किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे रास्ते में कहीं भी गंदगी और कचरा आदि न फैलने दें और स्वयं भी कचरे केा निर्धारित स्थान पर ही फैंकें, ताकि आने वाले सदस्यों के मन में ग्वालियर की छवि साफ-सुथरे शहर के रूप में बन सके।
समिति कार्यकर्ताओं को नहीं मिल पाए बैज
व्यवस्था समितियों में शामिल कार्यकर्ताओं को शाम पांच बजे तक बैज नहंी मिल पाए। इससे कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं के सामने हर बार यह स्पष्ट करना पड़ रहा था कि वे कौनसी समिति में हैं। यह बात वरिष्ठ स्तर तक पहुंची तो शाम को लगभग 6 बजे के बाद कार्यकर्ताओं के बैज बने, इसके बाद इनको बांटा गया।
Hindi News / Gwalior / सुबह 3 बजे तक गलियों में घूमे बीजेपी नेता, पार्टी के छोटे झंडे देख बिफरे