scriptRepublic day 2018 : सियाचिन ग्लेशियर पर पाक सेना के दांत खट्टे कर दिए थे शहीद कैप्टन वीर नारायण सिंह तोमर ने,परिजनों ने बताई पूरी कहानी | Caption Veer Narayan Singh Tomar story on republic day 2018 in hindi | Patrika News
ग्वालियर

Republic day 2018 : सियाचिन ग्लेशियर पर पाक सेना के दांत खट्टे कर दिए थे शहीद कैप्टन वीर नारायण सिंह तोमर ने,परिजनों ने बताई पूरी कहानी

देश की खातिर जान कुर्बान कर देने वाले वीर सैनानियों के परिजनों के हिस्से में शहादत की याद और आंसू ही ज्यादा आए हैं।

ग्वालियरJan 16, 2018 / 01:57 pm

monu sahu

Caption Veer Narayan Singh Tomar

Veer Narayan Singh Tomar

अशोक शर्मा@मुरैना/ग्वालियर। देश की खातिर जान कुर्बान कर देने वाले वीर सैनानियों के परिजनों के हिस्से में शहादत की याद और आंसू ही ज्यादा आए हैं। सियाचिन ग्लेशियर पर दुश्मन (पाकिस्तान) की सेना के दांत खट्टे कर शहीद हुए कैप्टन वीर नारायण सिंह तोमर की शहादत पर परिजनों को फक्र है। साथ ही उन्हें मलाल है कि सरकारी तंत्र की दोगली नीतियों के चलते 25 साल से सिर्फ सरकारी दफ्तरों चक्कर काट रहे हैं। सरकारी वादे के मुताबिक उन्हें न तो पट्टे की २० बीघा जमीन मिली और न ही शहीद के छोटे भाई श्याम सिंह तोमर को अब तक अनुकंपा नौकरी मिल पाई है।
यह भी पढ़ें

VIDEO : देश के लिए हंसते-हंसते प्राण गवां दिए थे शहीद निर्भय सिंह ने,अंग्रेजों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

सियाचिन ग्लेसियर की बहादुर पोस्ट पर तैनात 262 फील्ड रेजीमेंट (तोपखाना) के कैप्टन वीर नारायाण ङ्क्षसह तोमर 9 नवंबर 1993 को शहीद हुए थे। दो दिन बाद जब उनका पार्थिव शरीर मुरैना में उनके पैतृक गांव जोंहा पहुंचा तो सभी का सिर फक्र से ऊंचा हो गया था।
यह भी पढ़ें

Republic Day 2018 : आमने-सामने की लड़ाई में दुश्मन को ढेर कर शहीद हो गए सुल्तान सिंह,आज

शहीद की मां सावित्री देवी कहती है कि उसके बेटे ने जब से होश संहाला,तब से देश सेवा करने का उसमें जुनून था। 17 दिसंबर 1993 को जब सेना में उसको नौकरी मिली तो वह बड़ा गौरव महसूस कर रहा था।
यह भी पढ़ें

VIDEO : MP के इस शहर में भेष बदलकर रहे थे नेताजी सुभाष बोस, लोग पुकारते थे इस नाम से, वीडियों में देखे सच्चाई



लेकिन वर्ष १993 में दुश्मनों से लड़ते हुए उसने अपनी शहादत दे दी। शहीद के भाई श्याम सिंह तोमर ने बताया कि हमारा पूरा परिवार फौज में है।

यह भी पढ़ें

आंतकवादियों को मार अपनी टुकड़ी को सुरक्षित बचाया था शहीद उपमन्यु सिंह ने,मां ने बताई बेटे की कहानी,पढ़ें पूरी खबर

शहीद का परिचय
नाम- शहीद वीर नारायण सिंह तोमर
जन्म- 23 मार्च 1968
शहादत- 9 नवंबर 1993
पिता- तेज बहादुर सिंह तोमर
माता- सावित्री तोमर
भाई- विनोद सिंह तोमर (आर्मी सूबेदार), राम सिंह तोमर (सीआईबी), श्याम सिंह तोमर
यूनिट- 262 फील्ड रेजीमेंट (तोपखाना)
लड़ाई- सियाचिन ग्लेशियर

Hindi News / Gwalior / Republic day 2018 : सियाचिन ग्लेशियर पर पाक सेना के दांत खट्टे कर दिए थे शहीद कैप्टन वीर नारायण सिंह तोमर ने,परिजनों ने बताई पूरी कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो